मथुरा4अक्टूबर24*साइबर ठगी से टीचर की हार्टअटैक से हुई मौत के मामले में महिला अधिवक्ताओ की राय।
मथुरा से कुमारी सोनम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
संगीता शर्मा कहती है साइबर ठगी का यह मामला आगे चल कर एक बड़ा रूप लेने वाला है। सावधानी पूर्वक कॉल अटेंड करे और कॉल पर जो जानकारी दे रहा है वो बात सही हैं। या कोई ठगी बहरूपया है इसका ध्यान दें।
ममता गौर जिस तरह से क्रिमीनल्स की प्रगती हो रही है उस तरीके से महिला सुरक्षा के मामले में कोई प्रगती नही और अगर है तो किस तरीके से इसलिए महिलाए खुद ही सतर्क हो जाए तो अच्छा है अपनी सुझबूझ का प्रयोग करें
प्रतिभा सिंह
जिस तरह क्रिमीनल्स एक्टिव हो रहे है पुलिस भी क्राइम के प्रति एक्टिव हो। साइबर की अलग से कार्यशाला हो नंबर सर्वलाइंस लगाना और अपराधी को पकड़ने के लिए सुविधा मुहैया कराएं क्युकि पुलिस के हाथ खाली होते है।
अंकिता वार्ष्णय अपराध घटने की जगह बढ़ता जा रहा है जो पुलिस प्रशासन है वह कम है। इसलिए पुरा ध्यान नहीं दे पाते पूलिस प्रशासन बढ़ाया जाएं।और महिलाए निर्भर ना रहेे किसी पर कि कोई आ कर बचाए । खुद मजबूत बनें।
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,