मथुरा31मार्च25*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 01 गाँजा तस्कर किया गया गिरफ्तार कब्जे से 200 ग्राम गाँजा बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में नशा कारोबारियों एंव अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निर्देशन में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय शेरगढ जनपद मथुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर अपराधी आजाद पुत्र रहमत निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष को जटवारी से पैंगाव जाने वाले रास्ते पर जटवारी मोड से करीब 50 मीटर की दूरी से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से तस्करी हेतु ले जाये जा रहा गांजा वजन 200 ग्राम बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त आजाद उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0- 0103/2025 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः–*
आजाद पुत्र रहमत निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समयः–*
ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ जटवारी से पैंगाव जाने वाले रास्ते पर जटवारी मोड से करीब 50 मीटर की दूरी से दिनांक 31.03.2025 समय 01:30 बजे
*बरामदगी का विवरणः–*
• 200 ग्राम नाजायज गांजा
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः–*
1–मु0अ0सं0 103/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शेरगढ मथुरा ।
2–मु0अ0सं0 0047/2025 धारा 60/63 एक्स एक्ट थाना शेरगढ मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री प्रशान्त शर्मा थाना शेरगढ मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री रामवीर सिंह थाना शेरगढ मथुरा ।
4. है0का0 1726 युवराज सिंह थाना शेरगढ मथुरा ।
More Stories
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*
हरिद्वार-दिल्ली09अप्रैल25 *नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा,
*👉लखनऊ 09अप्रैल 25*रात 10 बजे की बड़ी खबरें लखनऊ-यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक