मथुरा31मार्च25*खजानी वेलफेयर सोसाइटी द्वाराअपने 16वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया,
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियो मनोज वर्मा , शिखा वर्मा , सोमेश रंजन , डॉ प्रीति जौहरी जी , डॉ हरिमोहन माहेश्वरी , चंद्र प्रताप सिकरवार और अनुराग राठी द्वारा दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
श्वेता राठी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें संस्था की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया गया। कार्यक्रम में कार्य स्थल के उत्पीड़न विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने महिलाओं की सुरक्षा और कार्यस्थल पर उत्पीड़न रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाई। समाज में विशेष योगदान देने वाली 9 प्रेरणादायक महिलाओं को वंडर वुमन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जिसके अंतर्गत मुदिता शर्मा , शिल्पा सभरवाल ,गीता नथानी , राज खंडेलवाल , रितिका गोयल ,
श नम्रता गुप्ता , डॉ. अनीता चौधरी , डॉ. मानसी अग्रवाल और शालिनी शर्मा जी का सम्मान किया गया।इसके अतिरिक्त, संस्थान की छोटी बच्चियों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में *मैं शक्ति हूँ*थीम पर आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपने आत्मविश्वास और साहस का परिचय दिया। समाज में व्याप्त महिला उत्पीड़न के कारणों को और उन सबको सहते हुए महिला द्वारा समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने के कार्यक्रम को 8 स्वरूपों की नारी की प्रस्तुति से बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया जिसने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में खजानी वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें इनर व्हील क्लब मथुरा, जेसीआई अन्य मथुरा, जेसीआई कालिंदी मथुरा, माहेश्वरी महिला मंडल, मां सरस्वती हॉस्पिटल आदि के नाम प्रमुख रहे।
इस अवसर पर खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने बृज बिजनेस वूमेन डायरेक्टरी का कवर पेज भी लॉन्च किया गया जिसमें संपादकीय टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संपादकीय टीम में आभा माहेश्वरी , श्वेता राठी , डॉ प्रीति जौहरी , निधि शर्मा , एडवोकेट अनीता चावला , प्रियम सिंघल, चीनू जैन जी आदि ने भाग लिया।संस्था ने मां की भूमिका को बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण बताते हुए कक्षा में प्रथम आई छात्राओं की माताओं का सम्मान किया।इस अवसर पर इन छोटी बच्चियों की शिक्षा को शिक्षा दान करने वाले दान दाताओं को भी सम्मानित किया गयाI जिसके अंतर्गत प्रमोद कुमार गुप्ता,लता गोयल , शालिनी अग्रवाल , विनीता बंसल,विनोद कुमार राठी जी , अभिनव जैन जी अशुतोष दुबे , सुनीता जैन ,शालिनी मित्तल, संगीता गोदानी का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का सफ़ल संचालन शिविका राठी एवं श्रीजा पाल के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में छवि अग्रवाल, रेनू डे, भावना, गुनगुन शर्मा, लक्ष्मी टांगर शबा खान, सुमन सिंह, प्रबल शर्मा, नंदकिशोर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक उल्लास के साथ हुआ।
More Stories
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार