मथुरा31मार्च25*कृष्णचंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधव कुंज किया परीक्षाफल वितरण समारोह
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा यूपीआजतक*
मथुरा आज दिनांक 31.3.2025 को शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवकुंज, मथुरा का परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम-कृष्ण सेना श्री मदनमोहन अग्रवाल एडवोकेट, प्रमुख समाजसेवी समृद्धि ज्वैलर्स के ऑनर्स लोकेश गर्ग, प्रबन्धक समीर बसंल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सह प्रबन्धक सिकन्दर सिंह व प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने माँ शारदे व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय वाणिज्य प्रवक्ता श्री विनय कुमार ने कराया। इसके उपरान्त वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने की। श्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 6, 7, 8, 9 का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा है तथा एकादश का परीक्षाफल 88 प्रतिशत रहा है। सम्पूर्ण विद्यालय परीक्षाफल 97 प्रतिशत रहा है। परीक्षा सह प्रभारी श्री अमृत सिंह ने जूनियर का परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कक्षा 6A में 90.05 प्रतिशत अंक कृष्णा साहू, 6B में 93.95 प्रतिशत अंक आशू वर्मा. 7A में 89.50 प्रतिशत अंक कृष्णा शर्मा, 7B में 81.45 प्रतिशत अंक तपेश माहौर 8A में 97.20 प्रतिशत अंक अंकुर शर्मा, 8B में 88.55 प्रतिशत अंक अजय चौधरी ने प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भैया माधव ने एकल गीत के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित किया। परीक्षा प्रभारी केशव सिंह ने सीनियर कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि 9A में 91.33 प्रतिशत अंक करन कुमार, 9B में 88.33 प्रतिशत अंक जय माहौर, 9C में 82.33 प्रतिशत अंक मुदित गुप्ता, 11A में 89.10 प्रतिशत अंक प्रथम जैन, IIB में 96.70 प्रतिशत अंक विनीत माहौर, 11C में 84.70 प्रतिशत अंक अभि जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मदन मोहन अग्रवाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कारवान छात्र ही महान होता है, इस विद्यालय में संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है। छात्र जीवन में अधिकाधिक मोबाइल का प्रयोग करना शैक्षिक प्रगति में बाधक है, अतः सभी अभिभावकों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लोकेश गर्ग ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है, विद्या मन्दिर में गुरू शिष्य परम्परा का आदर्श रूप देखने को मिलता है। कोई डिग्री या प्रमाण पत्र केवल फाइल में रखे रहते हैं लेकिन व्यक्ति का व्यक्तित्व हमेशा समाज में प्रतिबिम्बित रहता है। अतः छात्रों को अपना उच्च कोटि के व्यक्तित्व एवं चरित्र का निर्माण करना चाहिए।
श्री सोमकुमार लवांनिया ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम की घोषणा की।
कार्यक्रम में छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रबन्धक कैलाश अग्रवाल ने कहानी के माध्यम से अनुशासन का पाठ सिखाया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रबन्धक समीर बंसल ने कार्यक्रम में पधारे अतिथिगण एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम के संयोजक अंग्रेजी प्रवक्ता केशव सिंह रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनय कुमार, उमेश शर्मा, लोकेश अग्रवाल, नरेंद्र कुमार, दिव्या गुप्ता, मुनेश कुमार, टीकाराम, निधीश अग्रवाल, अमृत सिंह, सुरेश कुमार, विजय कुमार, सीताराम, जगवीर, सोमकुमार, महेश शर्मा, रवीन्द्र प्रताप, रितु गौड़, इन्द्रावती, मनीषा दास, डा० दीप्ति तिवारी, बलराम शर्मा, हितेश कुमार, विजयपाल, योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
भवदीय
विनय कुमार सिंह
प्रधानाचार्य
उमेश शर्मा
मीडिया संयोजक
( 8923580316 )
More Stories
सोनभद्र4जुलाई25*बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली।
कौशाम्बी4जुलाई25*मोहर्रम त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद*
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*