मथुरा31मार्च24*होली मिलन समारोह रूपी मनाई सूर्यवंशियों की प्रथा
मथुरा से रिपोर्ट कुमारी सोनम यूपीआजतक
मथुरा क्षेत्र के जमुना पार पेट पुलिस चौकी के अंतर्गत पुराना दाऊजी बस अड्डा चमेली देवी हाल में बड़े ही भाव और हर्ष और लाख के साथ मनाया रंग उत्सव कई वर्षों से चली आ रही प्रथम जो की सूर्यवंशियों ने अपने समाज की भलाई और प्रगति की सोच लेकर आगे तक बढ़ा रहे हैं जिनका मूलभूत उद्देश्य है की आज अपने समाज के लोग ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी एक स्थान जो की एकता परिवार बनकर एक बड़ा मंच बने सभी सूर्यवंशी करीब 8 वर्षों से इस मिलन समारोह को करते आ रहे हैं इस समारोह में राधा कृष्ण स्वरूप में आए कलाकारों ने सुंदर नृत्य कर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया सभी सूर्यवंशियों ने राधा कृष्ण पर पुष्प वर्षा कर समारोह को अद्भुत सुंदर रूप दिया इस होली मिलन समारोह से सभी सम्मिलित रामबाबू सूर्यवंशी राम किशन सूर्यवंशी दिनेश सूर्यवंशी दीपक नागर सुरेश सूर्यवंशी छोटेलाल सूर्यवंशी चंद्रपाल भारती मंडल अध्यक्ष मुख्य रूप में उपस्थित रहे

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*