मथुरा31मार्च 2025*( बलदेव पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया )*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में वांछित/वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में थाना बलदेव पुलिस टीम के द्वारा वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानो व घरो पर लगातार दबिशे देने पर दिनांक 31.03.25 को वारण्टी अभियुक्त नेत्रपाल पुत्र पन्ना लाल निवासी प्रेमनगर थाना बल्देव जिला मथुरा उम्र करीब 64 वर्ष सम्बन्धित मु0न0 13884/2020 अ0सं0 403/2007 धारा 25 ए एक्ट थाना बल्देव जनपद मथुरा को वारण्टी के घर ग्राम प्रेमनगर से समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया है । वारण्टी अभियुक्त नेत्रपाल उपरोक्त का वारण्ट मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं0- 8 जनपद मथुरा से सम्बन्धित है । उपरोक्त वारण्टी अभियुक्त नेत्रपाल उपरोक्त को सम्बन्धित न्यायालय में पेश करने हेतु भेजा गया ।
*गिरफ्तारी दिनांक , समय व स्थान-*
स्थान – माकन वारण्टी ग्राम प्रेमनगर, दिनांक – 31.03.25 समय 12.10 बजे
*गिरफ्तार अभियुक्त¬*
नेत्रपाल पुत्र पन्ना लाल निवासी प्रेमनगर थाना बल्देव जिला मथुरा उम्र करीब 64 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 त्रिलोकी सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 नितिन राठी थाना बल्देव मथुरा ।
3. है0का0 1523 संजय कुमार थाना बल्देव जिला मथुरा ।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*