October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा31जुलाई24*बस ड्राइवर ने नीम के पेड़ से फांसी लगा कर दी अपनी जान।

मथुरा31जुलाई24*बस ड्राइवर ने नीम के पेड़ से फांसी लगा कर दी अपनी जान।

मथुरा31जुलाई24*बस ड्राइवर ने नीम के पेड़ से फांसी लगा कर दी अपनी जान।

क्या रही आत्महत्या की वजह ड्राइवरो के साथ.साथ घर वाले भी रहे अचंभित।

थाना कोतवाली के माल गोदाम रोड पर अनुबंधित बस ड्राइवर ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनो ने हत्या का लगाया आरोप ।
थाना कोतवाली के माल गोदाम रोड पर अनुबंधित बस 4860 के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थिति के चलते मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शैलेंद्र पुत्र संजू निवासी घाटमपुर ऊंचा गांव सादाबाद की मौत हो गई चाचा ने जानकारी देते बताया कि वह अनुमानित बस पर ड्राइवर के पद पर तैनात था देर शाम अपने तीन साथियों के साथ सादाबाद से मथुरा बस लेकर आया था ।जिसके साथ तीन लोग और भी थे क्या कारण रहे यह जानकारी नहीं। सुबह पुलिस के द्वारा बताया गया कि शैलेंद्र ने नीम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच पड़ताल में जुड़ गई इस संबंध में चाचा ने बताया कि इसकी हत्या कर पेड़ पर लटकाई गई है यह आत्महत्या नहीं कर सकता पुलिस मामले की जांच में जुटी है जानकारी देते हुए यह बताया।

Taza Khabar