मथुरा31जुलाई 2025खजानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। माहेश्वरी युवा संगठन के सहयोग से संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से खजानी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डॉ. हरिमोहन माहेश्वरी, संस्कार भारती के अध्यक्ष श्रीअनूप माहेश्वरी, DAV कॉलेज के प्रबंधक श्री रमेशचंद्र आर्य, श्री शोभित माहेश्वरी, श्री अंशुल माहेश्वरी एवं श्री मोहित माहेश्वरी उपस्थित रहे।रक्त संग्रहण का कार्य जिला अस्पताल, मथुरा की टीम द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. दीपा सिंह, सुशील शर्मा , अंजू शर्मा, पप्पू सिंह, युधिष्ठिर एवं राजकुमार सहित अन्य मेडिकल स्टाफ ने सक्रिय सहयोग दिया रक्तदान शिविर में बेहतर समाजसेवी व जागरूक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई। 72 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिनमें से जिनका स्वास्थ्य रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया, उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।इस अवसर पर संस्था की सेक्रेटरी श्रीमती शिप्रा राठी ने रक्तदान के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि “एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जीवन बचाने में सहायक हो सकता है।” उन्होंने समाज को इस नेक कार्य के लिए लगातार प्रेरित होने का संदेश दिया।इस आयोजन को सफल बनाने में खजानी वेलफेयर सोसाइटी की समर्पित टीम — छवि अग्रवाल, रेनू डे, भावना बघेल, गुंजन शर्मा, शबा खान, लक्ष्मी शर्मा,तांगर, सुमन सिंह, आयुषी नगर, नंदकिशोर आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
More Stories
उन्नाव1अगस्त25*थाना गंगाघाट लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कानपुर नगर1अगस्त25*सपा नेत्री रचना सिंह पर सरकार के दबाव में लिखाया गया झूँठा मुकदमा।
लखनऊ1अगस्त25*सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा,यूपी में डिजाइन टू डिलीवरी मॉडल पर विकसित होगा एकीकृत इकोसिस्टम।