मथुरा ब्रेकिंग
यूपी आजतक चैनल से ब्यूरो चीफ सरफराज खान
मथुरा31अगस्त*छाता कस्बे में नौकरी के नाम पर महिलाओं से ठगी
छाता कस्बे में नौकरी के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ हुई एफ आई आर दर्ज ठगी की शिकार महिलाओं ने की ठगों की गिरफ्तारी की मांग सी ओ ऑफिस पर पहुंच कर।
1- कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर महिलाओं से की थी शातिर ठगों ने ठगी।
2-ठगी के सरगना के द्वारा छाता कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अभी पैर पसार लिए हैं।
2-फर्जी कागजात तैयार कर भोली भाली जनता से पैसा ऐंठने का करते हैं काम।
छाता,,,,,,, कस्बा छाता सहित आसपास के देहात क्षेत्र में भोली-भाली जनता एवं महिलाओं को कोसी कलां की कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम से पांच सौ रुपए लिए जाने वाले गिरोह के द्वारा महिलाओं से ठगी करने का मामला मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में पहुंचते ही ठगी करने वाले शातिर गिरोह के सदस्यों के खिलाफ थाना छाता हाजा पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया, ठगी करने वाले सदस्यों मैं एक पत्रकार भी ठग राज निकला, जिसने अपने साथियों के साथ में मिलकर कम समय में जल्द ही करोड़पति बनने की चाहत में छाता कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने गिरोह के लोगों का जाल बिछाकर बेरोजगारी का शिकार, नौकरी की तलाश में, भोली भाली एवं गरीब तबके की महिलाओं को अपना शिकार बना कर उन्हें ठग लिया, जिनमें से अपने आप को ठगा महसूस होते ही कुछ साहसी, निर्भीक एवं शिक्षित महिलाओं के द्वारा इस मामले की शिकायत मथुरा जिले के तेजतर्रार कप्तान अभिषेक यादव से जाकर की गई ।
ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत छाता कोतवाली पर कर लिया गया, थाने पर मुकदमा दर्ज हो जाने से बौखलाए हुए ठगों के द्वारा उक्त महिलाओं के घर पर रात्रि में पहुंचकर धमकी दी जा रही हैं,कि या तो तुम राजीनामा कर लो या मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे ।
ठगों के द्वारा परेशान किये जाने पर आज दर्जनों की संख्या में महिलाएं अपने अधिवक्ता के साथ क्षेत्राधिकारी छाता गौरव त्रिपाठी के कार्यालय पर पहुंची जिन्होंने क्षेत्राधिकारी को समस्या बताते हुए कहा कि ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों के द्वारा लगातार हमको घर पर जाकर के धमकियां दी जा रही हैं, और वे लोग मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी कस्बा एवं थाना छाता एवं खुले में घूम रहे हैं ,।
मामले को सुनते ही क्षेत्राधिकारी छाता के द्वारा महिलाओं को आश्वासन दिया कि जांच कर जल्द ही ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
बाइट /- सीओ छाता
बाइट /- पीड़ित महिलाएं
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं