July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा30 मार्च 2023 *छात्राओं ने बताए सड़क सुरक्षा के नियम।

मथुरा30 मार्च 2023 *छात्राओं ने बताए सड़क सुरक्षा के नियम।

मथुरा30 मार्च 2023 *छात्राओं ने बताए सड़क सुरक्षा के नियम।

संवाददाता बिजेंदर मीडिया इंचार्ज मथुरा की रिपोर्ट

मथुरा 28/3 /2023 एन एस एस के सात दिवसीय कैम्प के अंतर्गत अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की लगभग 50 छात्राओं ने नगर के व्यस्ततम भूतेश्वर चौराहे पर विभिन्न वाहन चालकों को, पैदल यात्रियों को, हेलमेट विहीन दुपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियम एव यातायात के संकेत बताएं।
इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ( बलदेव) माननीय पूरन प्रकाश जी ने छात्राओं द्वारा चलाए गये इस अभियान की
भूरी भूरी प्रशंसा की । छात्राओं एवं उपस्थित सड़क यात्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आज देश में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं देश में आबादी का, सड़कों का, वाहनों का बहुत तेज विकास हुआ है अतः सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। नागरिकों की सुरक्षा में ही राष्ट्र की सुरक्षा है । विधायक जी ने अमरनाथ गर्ल्स कॉलेज द्वारा प्रकाशित ‘सड़क सुरक्षा पुस्तिका’ का भी विमोचन किया छात्राओं ने सभी राहगीरों को सड़क सुरक्षा संबंधी पुस्तिका भी वितरित की ।यातायात पुलिस के सहयोग से संपन्न इस कार्यक्रम में छात्राओं के सड़क सुरक्षा संबंधी नारे सभी नागरिक को आकर्षित कर रहे थे।छात्रा रोचना,निधि,गुंजन,पारुल,आकांशा की भूमिका सब ने सराही।प्रवक्ता- डा निर्मल वर्मा, संध्या चौहान, विट्ठल पाराशर,शायमा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। की रिपोर्ट

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.