मथुरा30 अप्रैल 25 मुठभेड़ के दौरान दोनो पैर में गोली लगने से घायल
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*दिनांक 29/30.4.2025 की मध्य रात्रि में एसओजी टीम व स्वाट एवं थाना जैत पुलिस* की संयुक्त कार्यवाही में *25,000/- रुपये का इनामी अन्तर्राज्जीय गौ तस्कर /शातिर बदमाश शोकत मेव* पुत्र सहाबुद्दीन निवासी सालाहेडी थाना सदर जिला नूंह हरियाणा उम्र करीब 35 वर्ष संबंधित मु0अ0सं0 236/2024 धारा 3/5A/8 गौ-वध अधिनियम व 10/11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जैत मथुरा मुठभेड़ के दौरान दोनो पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हुआ। जिसके कब्जे से अवैध असलाह व कारतूस व एक मोटर साइकिल नंबर RJ 14 JL 3190 बरामद हुई। घायल अभियुक्त को उपचार के लिये जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया ।
*➡️ गिरफ्तार/ घायल बदमाश-*
1. शोकत मेव पुत्र सहाबुद्दीन निवासी सालाहेडी थाना सदर जिला नूंह हरियाणा उम्र करीब 35 वर्ष *( घायल/गिरफ्तार)*
*➡️ घटनास्थल-*
NH-2 से करीब 300 मीटर देवी आटस रोड थाना क्षेत्र जैत मथुरा
*➡️ बरामदगी-*
1. 01 अदद तमंचा .315 बोर
2. 03 कारतूस जिन्दा .315 बोर
3. 03 खोखा कारतूस .315 बोर
4. एक मोटर साइकिल HF DELUX
5- रस्से व मोहरे ( गौ तस्करी के लिए)
*➡️घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 23.05.24 को रात्रि के समय चैकिंग के दौरान कन्टेनर नं0 HR38V2560 द्वारा बैरियर तोडकर भागने पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर कन्टैनर को कोटा गांव से बाजना की तरफ रेलवे अंडरपास के पास गौ तस्कर कन्टैनर को छोडकर भाग गया था, *कन्टेनर में 11 जिन्दा गौवंश व 19 मृत गौवंश बरामद हुए थे,* जिसके संबंध में थाना जैत मथुरा पर मु0अ0सं0 236/2024 धारा 3/5A/8 गौ-वध अधिनियम व 10/11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत हुआ था, अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।
*➡️आपराधिक इतिहास अभियुक्त शोकत मेव-*
1- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 3/5A/8 गौ-वध अधिनियम व 10/11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जैत मथुरा
2- मु0अ0सं0 141/2024 धारा 5/13(2)/17 हरियाणा गोवध अधिनियम व 11-59-60 पशु क्रूरता अधिनियम व 120B IPC थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह हरियाणा
3- मु0अ0सं0 97/25 धारा 109 BNS थाना जैत मथुरा
*नोट-* अभियुक्त का अन्य आपराधिक इतिहास तलाश किया जा रहा है ।
More Stories
वाराणसी28मई25* कोरोना के नए वैरियंट NB 1.8.1 की दस्तक, बीएचयू में मिले दो पॉजिटिव केस
दिल्ली28मई25* नौकरी में नहीं चलेगी नवाबी, बर्खास्त होते ही पेंशन से धोना पड़ेगा हाथ; सरकार का बड़ा फैसला….
नई दिल्ली28मई25*10 रुपये के सिक्कों को लेकर RBI ने जारी की नई!