मथुरा30सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल में मथुरा की महत्वपूर्ण खबरें
[30/09, 9:12 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: 30 सितंबर 2024
*“Operation Conviction”*
*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से एक अभियुक्त को आजीवन कारावास व 1,00,000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया।*
मथुरा संवाददाता÷ बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यू पी आज तक
*थाना कोतवाली, जनपद मथुरा*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये गये अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 30.09.2024 को *माननीय न्यायालय ए0डी0जे0- 04 जनपद मथुरा* द्वारा मु0अ0सं0 408/2010 धारा 304 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद मथुरा से सम्बन्धित अभियुक्त वीरेन्द्र सिहं पुत्र वीरी सिहं निवासी हजरतपुर थाना टुण्डला जनपद फिरोजाबाद को आजीवन कारावास व 1,00,000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया ।
*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता एवं अभियोग–*
वीरेन्द्र सिहं पुत्र वीरी सिहं निवासी हजरतपुर थाना टुण्डला जनपद फिरोजाबाद
*(मु0अ0सं0 408/2010 धारा 304 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद मथुरा)*
[30/09, 9:18 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: 30 सितंबर 2024
*सेवानिवृत्त*
मथुरा संवाददाता÷ बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यू पी आज तक
आज दिनांक 30.09.2024 को मथुरा पुलिस के 06 अधिकारी/कर्मचारीगण अपना सेवाकाल पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हो गये। सेवानिवृत्त हुये पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा अपने सेवाकाल में किये गये अच्छे कार्यों के लिए *श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात मथुरा महोदय* द्वारा सेवानिवृत्त हुये सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की गयी । इस अवसर पर अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
*सेवानिवृत्त हुये अधिकारी कर्म0गण का विवरण इस प्रकार है-*
1. उ0नि0 – श्री राजेन्द्र कुमार
2. उ0नि0 – श्रीमती सुधा वर्मा
3. मुख्य आरक्षी – श्री रामनिवास
4. मुख्य आरक्षी – श्री ऋषिपाल
5. मुख्य आरक्षी – श्री ताराचन्द
6. आरक्षी – श्री जगदीश सिंह
[30/09, 9:21 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: 30 सितंबर 2024
*“Operation Conviction”*
*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से एक बाल अपचारी को 03 वर्ष तक सुधारात्मक सेवाओ हेतु राजकीय विशेष गृह (बाल सुरक्षा प्रकोष्ठ) गौरा बाजार गाजीपुर भेजा गया व 5000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय किशोर न्यायालय मथुरा द्वारा दण्डित किया गया ।*
मथुरा संवाददाता ÷बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यू पी आज तक
*थाना बल्देव, जनपद मथुरा*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये गये अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 30.09.2024 को *माननीय किशोर न्यायालय जनपद मथुरा* द्वारा मु0अ0सं0 02/2013 धारा 302 आईपीसी थाना बल्देव जनपद मथुरा से सम्बन्धित एक बाल अपचारी को 03 वर्ष तक सुधारात्मक सेवाओ हेतु राजकीय विशेष गृह (बाल सुरक्षा प्रकोष्ठ) गौरा बाजार गाजीपुर भेजा गया व 5000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय किशोर न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया ।
*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता एवं अभियोग–*
एक बाल अपचारी
*(मु0अ0सं0 02/2013 धारा 302 आईपीसी थाना बल्देव जनपद मथुरा)*
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*