मथुरा30मार्च25* अवैध अपमिश्रित स्प्रिट तस्करी करने वाले 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,जनपद मथुरा के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर ,मथुरा महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ,मथुरा के निकट पर्यवेक्षण में मिलावटखोंरो के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना फरह पुलिस व स्वाट टीम व आबकारी टीम जनपद मथुरा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते 06 नफर अभियुक्तगण को कुल 1400 लीटर अवैध अपमिश्रित स्प्रिट मय उपकरणों व 02 अदद वाहन (मैक्स पिकअप रजि सं0 UP85DT4249 व सैन्ट्रो कार रजि सं0 UP80BQ6027 ) सहित गिरफ्तार/बरामद कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
*घटना/पूछताछ का संक्षिप्त विवरण –*
दिनांक 29.03.2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव चुरमुरा के पास कल्पतरू की निष्प्रयोज्य बिल्डिंग के पीछे अवैध तरीके से तरल पदार्थों का संचित किया जा रहा है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना फरह पुलिस व स्वाट टीम व आबाकारी टीम जनपद मथुरा की संयुक्त टीम द्वारा 06 नफर अभियुक्तगण को अवैध 1400 लीटर अपमिश्रित स्प्रिट व एक मैक्स पिकअप रजि सं0 UP85DT4249 व एक सैन्ट्रो कार रजि सं0 UP80BQ6027 सहित गिरफ्तार/बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से की गयी पूछताछ में बताया कि साहब हम गुड्डू चौधरी पुत्र मांगेलाल चौधरी निवासी बलरई थाना फरह जनपद मथुरा व उसका मित्र विजयपाल यादव के इशारों पर काम करते हैं यही दोनो यहाँ पर डीजल व तरल पदार्थ के टैन्कर भिजवाते थे हम लोग यहाँ डीजल निकालकर गाडी पिकअप व सैन्ट्रों कार में कैनों में भरकर आगरा की तरफ आने जाने वाले लोगो को बेच देते हैं जिससे हमलोग काफी अच्छा मुनाफा कमाते है । उक्त सभी गाडियां हम लोगो के मिलने वालों की हैं ।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –*
1. जगन्नाथ पुत्र गोपाल निवासी चकदौलतपुर, थाना चिकसाना, जिला भरतपुर (राजस्थान) उम्र करीब 35 वर्ष
2. मोहित पुत्र केहरी निवासी चकदौलतपुर थाना चिकसाना जिला भरतपुर (राजस्थान) उम्र करीब 22 वर्ष
3. अमित उर्फ टिंकू पुत्र पीतम सिंह निवासी ग्राम गजू थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष
4. मोनू पुत्र ओमवीर निवासी गांव नं0 अर्जुन थाना बलदेव जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
5. विकास पुत्र ओमवीर निवासी गांव नं0 अर्जुन थाना बल्देव जिला मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष
6. सुरेश पुत्र गीतम सिंह निवासी गांव लोहवन थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 39 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान व समय –*
गिरफ्तारी का स्थानः कल्पतरू की निष्प्रयोज्य बिल्डिंग गांव चुरमुरा, थाना क्षेत्र फरह मथुरा ।
गिरफ्तारी का समयःदिनांक 29.03.2025, समय 21.40 बजे
*बरामदगी का विवरण-*
1. 1400 लीटर अवैध अपमिश्रित स्प्रिट
2. मैक्स पिकअप रजि सं0 UP85DT4249
3. सैन्ट्रो कार रजि सं0 UP80BQ6027
4. एक खाली बीकर क्षमता 10 लीटर
5. दो पीपा कीप, एक टीन की कुप्पी (तेल नापने की ),
6. छ: खाली प्लास्टिक के कैन रंग पीला धारिता लगभग 26 लीटर
7. एक प्लास्टिक कैन रंग नीला धारिता लगभग 60 लीटर, एक प्लास्टिक की बाल्टी रंग पीला धारिता 20 लीटर, एक प्लास्टिक की बाल्टी रंग नीला क्षमता 20 लीटर
8. सात नीले रंग के ड्रम धारिता लगभग 250 लीटर, दो हरे रंग के ड्रम धारिता लभगभ 250 लीटर
9. एक गैस कटर, एक ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर लम्बाई लगभग 04 फिट
*आपराधिक इतिहास-*
1. जगन्नाथ पुत्र गोपाल निवासी चकदौलतपुर, थाना चिकसाना, जिला भरतपुर (राजस्थान)
• मु0अ0सं0 115/2025 धारा 60/72 आब0 अधि0 थाना फरह मथुरा ।
• मु0अ0सं0 363/2023 धारा 3(1)(द),(ध)/3(2)(5क) एससी एसटी एक्ट व 504/507 भादवि थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
• मु0अ0सं0 73/2024 धारा 60 आब0 अधि0 व 272/273 भादवि थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
2. मोहित पुत्र केहरी निवासी चकदौलतपुर थाना चिकसाना जिला भरतपुर (राजस्थान)
• मु0अ0सं0 115/2025 धारा 60/72 आब0 अधि0 थाना फरह मथुरा ।
• मु0अ0सं0 73/2024 धारा 60 आब0 अधि0 व 272/273 भादवि थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
3. अमित उर्फ टिंकू पुत्र पीतम सिंह निवासी ग्राम गजू थाना राया जिला मथुरा
• मु0अ0सं0 115/2025 धारा 60/72 आब0 अधि0 थाना फरह जनपद मथुरा ।
• मु0अ0सं0 73/2024 धारा 60 आब0 अधि0 व 272/273 भादवि थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
• मु0अ0सं0 412/2015 धारा 60/63 आब0 अधि0 थाना राया जनपद मथुरा
• मु0अ0सं0 28/2024 धारा 60 आब0 अधि0 थाना महावन जनपद मथुरा ।
• मु0अ0सं0 398/2024 धारा 106 बीएनएस थाना राया जनपद मथुरा ।
4. मोनू पुत्र ओमवीर निवासी गांव नं0 अर्जुन थाना बलदेव जिला मथुरा
• मु0अ0सं0 115/2025 धारा 60/72 आब0 अधि0 थाना फरह जनपद मथुरा ।
5. विकास पुत्र ओमवीर निवासी गांव नं0 अर्जुन थाना बल्देव जिला मथुरा
• मु0अ0सं0 115/2025 धारा 60/72 आब0 अधि0 थाना फरह मथुरा ।
6. सुरेश पुत्र गीतम सिंह निवासी गांव लोहवन थाना जमुनापार जिला मथुरा
• मु0अ0सं0 115/2025 धारा 60/72 आब0 अधि0 थाना फरह मथुरा ।
*गिरफ्तारी करने वाले अधिकारी कर्मचारीगण-*
1. प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय , थाना फरह ,जनपद मथुरा
2. आबकारी निरीक्षक अंजली शर्मा क्षेत्र द्वितीय जनपद मथुरा
3. उ0नि0 अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद मथुरा
4. उप निरी तेजेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी रैपुराजाट थाना फरह जनपद मथुरा
5. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह थाना फरह जनपद मथुरा
6. उ0नि0 राज वर्मा थाना फरह जनपद मथुरा
7. उ0नि0 सुनील कुमार थाना फरह जनपद मथुरा
8. है0का0 972 सर्वेश कुमार थाना फरह जनपद मथुरा
9. है0कां0 556 अखिलेश कुमार थाना फरह जनपद मथुरा
10. है0कां0 515 विनय कुमार थाना फरह जनपद मथुरा
11. है0का0 1095 हरिजेंद्र सिंह स्वाट टीम जनपद मथुरा
12. का0 2001 रमन चौधरी स्वाट टीम जनपद मथुरा
13. का0 3067 राहुल बालियान स्वाट टीम जनपद मथुरा
14. का0 3066 प्रीत कुमार स्वाट टीम जनपद मथुरा
15. का0 2952 योगेश कुमार स्वाट टीम जनपद मथुरा
16. का0 64 आशुतोष स्वाट टीम जनपद मथुरा
17. आ0सि0 रवि कुमार आबकारी टीम क्षेत्र 2 जनपद मथुरा
18. आ0सि0 अनुराघ आबकारी टीम क्षेत्र 2 मथुरा
19. आ0सि0 राजेश आबकारी टीम क्षेत्र 2 मथुरा
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*