मथुरा30दिसम्बर23*प्रसूति एव स्त्री रोग विशेषक सोसायटी के बैनर तले जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी की रिपोर्ट यूपी आजतक
इस जन जागरूकता रैली का शुभारंभ मथुरा के टैंक चौराहे से काली कैंट मंदिर होते हुए मथुरा के रेलवे छावनी पर आकर सम्प्पन हुआ।इस जन जागरूकता रैली का उपदेश्य लैंगिक समानता लाना एव महिलाओं में एनीमिया के प्रति जागरूक करना है।जन जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में प्रसूति एव स्त्री रोग विशेषक डॉक्टरो ने प्रतिभाग किया।जन जागरूकता रैली के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मथुरा प्रसूति एव स्त्री रोग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ श्रीमति ज्योति अग्रवाल ने बताया की निरंतर महिलाओं में खून की कमी देखने की मिलती हैं इसे कैसे दूर किया जाये और जो लोग लड़का लड़की में अंतर करते है वो गलत है लड़का और लड़की दोनो ही समान है।हमे गर्भ में पल रहे नवजात की भ्रूण हत्या को रोकना होगा जिससे समानता बनी रहे साथ ही ब्लड ग्रुप नगेटिव से क्या क्या समस्याएं होती है जिससे कैसे बचा जाएं आदि इसी प्रकार की सैकड़ो समस्याओं के समाधान हेतु आज हम सभी के द्वारा यह जन जागरूकता रैली निकाली जा रही हैं।इस कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया विभाग से मुंबई से डॉ श्रीमति प्रिया गणेश कुमार व भागलपुर से डॉ श्रीमति प्रतिभा सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष मथुरा डॉ पवन अग्रवाल,पूर्व आई ए एम अध्यक्ष अवदेश अग्रवाल,मथुरा प्रसूति एव स्त्री रोग विशेषक सोसायटी कीअध्यक्ष डॉ ज्योति अग्रवाल,सचिव डॉ रश्मि गोयल,डॉ नीरजा गोयल,डॉ शालिनी अग्रवाल, डॉ रेनू अग्रवाल,डॉ राधा गुप्ता, डॉ शोभित गुप्ता, डॉ पुष्पा, डॉ नीलिमा अग्रवाल, डॉ हर्षिता सिंघल, डॉ वर्षा तिवारी, डॉ मुक्ताjj सिंह चौहान, डॉ अनिल चौहान, डॉ अंशुल गोयल, डॉ योगेश अग्रवाल आदि डॉक्टर्स मौजूद रहे
More Stories
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।