मथुरा30दिसम्बर23*जमुनापार पर पुलिस ने एक लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया*
थाना जमुनापार पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की थाना जमुनापार क्षेत्रान्तर्गत स्योर गुड्डर अंदरपास के पास लूटेरे अभियुक्तगणों से हुई पुलिस मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से हुआ घायल/गिरफ्तार तथा कुल एक घायल अभियुक्त सहित 04 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट की एक मोटर साईकिल, लूट का एक मोबाइल, चोरी की एक मोटर साईकिल, चोरी का एक मोबाइल, 02 अदद अवैध चाकू व 03 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 04 जिन्दा व 06 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।*
*गिरफ्तार/घालय अभियुक्तगण का विवरण—*
1. नकुल उर्फ़ कृष्ण पुत्र पप्पू सिंह निवासी दहरुआ थाना जमुनापार (घायल)
2. 04 बाल अपचारी
*बरामदगी का विवरण—*
1-लूट की एक मोटर साईकिल,
2-लूट का एक मोबाइल,
3-चोरी की एक मोटर साईकिल,
4-चोरी का एक मोबाइल,
5-02 अदद अवैध चाकू,
6-03 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 04 जिन्दा व 06 खोखा कारतूस .315 बोर
7- 1400/- रू0
8- अन्य दस्तावेज (आर0सी0, आधार कार्ड व मोबाईल के बिल)
*नोट-* अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट युपी आजतक

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*