मथुरा3नवंबर24*थाना छाता पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार
संवाददाता बृजभूषण की खास खबर यूपीआजतक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* द्वारा अपराध/अपराधियों व नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना छाता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.11.2024 समय 10.56 बजे (लगभग) गोवर्धन रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कच्चे रास्ते पर अभियुक्त तौफीक पुत्र रूजदार निवासी झैंझपुरी थाना कैथवाडा जनपद डींग राजस्थान (उम्र करीब 22 वर्ष) को काले रंग के थैले में रखे 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना छाता पर मु0अ0स0 522/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारी का दिनांक*
03.11.2024 समय 10.56 बजे
*गिरफ्तारी का स्थान*
गोवर्धन रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कच्चे रास्ते पर
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता*
तौफीक पुत्र रूजदार निवासी झैंझपुरी थाना कैथवाडा जनपद डींग राजस्थान (उम्र करीब 22 वर्ष)
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण*
काले रंग के थैले में 1 किलो 100 ग्राम गांजा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
मु0अ0स0 522/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना छाता मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री चन्द्रवीर सिंह थाना छाता मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री विनोद कुमार थाना छाता मथुरा ।
4. उ0नि0यूटी श्री अक्षय कुमार थाना छाता मथुरा ।
5. है0का0 573 राजीव कुमार थाना छाता मथुरा ।
6. का0 1504 सन्दीप कुमार थाना छाता मथुरा ।
7. का0 1684 सोहित कुमार थाना छाता मथुरा।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप