मथुरा3जुलाई24*प्राचीन दाऊजी मंदिर को दबंगों से मुक्त कराने के संबंध में जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन
मथुरा से कु0 सोनम यूपी आजतक
जनपद मथुरा के ग्राम सकना पोस्ट बाटी थाना जैत के रहने वाले परशुराम दास महाराज का आरोप है कि प्राचीन समय से ही दाऊजी का एक मंदिर एवं बलभद्र कुंड है जिसको गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है वह महाराज जी आगे बताते हैं कि वह विकास क्षेत्र से बाहर है ग्राम सकना में बना हुआ प्राचीन दाऊजी का मंदिर 84 कोस की परिक्रमा के पड़ाव में पड़ता है इसको तबंगों से मुक्त करने के लिए परशुराम दास महाराज पहले प्रार्थना पत्र दे चुके हैं परंतु अब तक किसी भी तरह से कोई आश्वासन नहीं मिल रहा वह न्याय की उम्मीद में फिर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार को सोपा ज्ञापन
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”