मथुरा29मार्च*संकल्प सेवा संस्था ने मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन*
संवाददाता डॉली सैनी रिपोर्टर मथुरा यूपी आजतक की खबर
*शहीद स्मारक पार्क का ठीक से हो रख रखाव-मंडल आयुक्त*
*शहीद स्मारक पार्क पर न लगे टिकट-ब्रजेश पंडित*
जैसा कि सर्व विदित है कि आगरा विकास प्राधिकरण रख रखाव के नाम पर संजय प्लेस स्तिथ शहीद स्मारक पार्क में आगामी 15 अप्रेल से प्रवेश शुल्क (टिकट) लगाने जा रहा है।
संकल्प सेवा संस्था अपने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीमान अमित कुमार,I.A.S.मंडल आयुक्त आगरा से मिला एवं टिकट लगाने के प्रस्ताव के बिरोध में एक ज्ञापन दिया एवं इस टिकट के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की।
मंडल आयुक्त को संस्था के अध्यक्ष ने अवगत कराया कि शहीद स्मारक पार्क आगरा में एकमात्र स्थान है जहां आम आदमी भी अपनी सुविधानुसार शहीदों को नमन कर सकता है।उक्त पार्क शहर के मध्य में स्तिथ है यहां पर अधिकतर निम्न मध्यम वर्ग के लोग जो संजय प्लेस के महंगे रेस्टोरेंट को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं कुछ समय बिताते हैं।आगरा के रंगकर्मियों के अभ्यास और मंचन के लिए महत्वपूर्ण स्थान है।अन्य सामाजिक,व्यापारिक संगठन जो होटल इत्यादि अफोर्ड नहीं कर सकते अपनी बैठक आयोजित करते हैं।अन्य संस्थाओं के कार्यक्रम,शोक सभा इत्यादि यहां वर्षों से आयोजित कर रहे हैं।आगरा के महत्वपूर्ण व्यापारिक स्थल होने के कारण दूर दराज से आये निम्न मध्यम वर्गीय व्यापारी भी यहां बेठ कर कुछ पलों का सुकून प्राप्त करते हैं।बड़ी संख्यां में छोटे बड़े पत्रकार भी कुछ फुरसत के पल यहाँ बिताते हैं।
श्रीमान अमित कुमार जी ने ध्यानपूर्वक इस सब को सुना साथ ही वार्ता में अपना भी मंतव्य कि शहीद स्मारक पार्क की साफ सफाई,रख रखाव इत्यादि की चिंता व्यक्त की।और इसका अन्य समाधान भी सुझाने के लिए कहा।वार्ता सौहाद्रपूर्ण वातावरण में 2 दौर चली।
द्वितीय दौर में आगरा विकास प्राधिकरण के श्री चर्चित गौड़,सचिव ए डी ए,नवनीत चहल,जिलाधिकारी आगरा एवं अपर नगर आयुक्त भी उपस्तिथ थे।
मंडल आयुक्त ने सचिव ए डी ए से भी इस प्रकरण पर विचार साझा किए।एवं भविष्य में संकल्प सेवा संस्था से इस विषय पर विचार विमर्श करने का सुझाव दिया।एवं संकल्प सेवा संस्था के प्रतिनिधिमंडल को इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
अपने वक्तव्य में संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. सुफल राय ने कहा कि शहीद स्मारक पर टिकट लगाने का मुद्दा अति महत्वपूर्ण है आगरा का जनमानस शहीद स्मारक पार्क से भावनात्मक रूप से जुड़ा है और इस पार्क में प्रवेश के लिए टिकट लगाने का संस्था विरोध करेगी एवं इस प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग करती रहेगी।
इसके लिए संस्था आगरा के जन प्रतिनिधियों से भी मिलेगी।और यहां से मांग पूरी न होने पर उ.प्र. के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भी इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर आगरा की जनता की भावनाओं को टिकट लगाने के निर्णय को निरस्त करने की मांग करेगी।
दीप बघेल ने कहा कि संस्था शीघ्र ही आगरा की अन्य संस्थाओं से संपर्क कर इस मांग पर साथ आने के लिए विचार विमर्श करेगी।
साथ ही आगरा की जनता से इस मांग के समर्थन में संकल्प सेवा संस्था के साथ आने की अपील भी की।
प्रतिनिधिमंडल में संस्था अध्यक्ष ब्रजेश पंडित के साथ डॉ. सुफल राय,उपाध्यक्ष,ब्रजेश अग्रवाल,संरक्षक,दीप बघेल,अर्जुन सिंह,अनिल शर्मा, जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया