October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा29जुलाई24*मथुरा के जवाहर बाग पार्क में हिन्दू धर्म व सांसकृतिक रूप में मनाया हरियाली तीज का उत्सव।

मथुरा29जुलाई24*मथुरा के जवाहर बाग पार्क में हिन्दू धर्म व सांसकृतिक रूप में मनाया हरियाली तीज का उत्सव।

मथुरा29जुलाई24*मथुरा के जवाहर बाग पार्क में हिन्दू धर्म व सांसकृतिक रूप में मनाया हरियाली तीज का उत्सव।

हरियाली तीज को लेकर ब्रज की महिलाओं में दिखा उत्साह।

मथुरा। आने वाले हरियाली तीज के पर्व को देश की सभी महिलाऐं अपने अपने तरिको से कर रही है खुशियों का बयां मथुरा के बने जबाहर बाग पार्क में हरियाली तीज का उत्सव सखियों संग हरियाली तीज सावन की रिमझिम फुआरों के साथ प्रकृति के गोद में सखियों की मस्ती हंसी ठिठोली के साथ ऐसा लग रहा था। कि जीवन का स्वर्ग यही है। हरियाली के बीच हरे भरे पेड़ों के आस पास उपर से झूले का साथ वो बचपन की यादें ताजा हो गई। सावन का महीना शुरू होते ही साभी महिलाओं को सबसे पहलें हाथों पर लगी मेंहदी और हरी हरी चुड़ियों की ही याद आती हैं। हरियाली तीज के पर्व पर सम्मलित हुयी सभी महिलाऔं को मेहंदी महावर चुड़ियां व औढ़नी देकर सभी को दी तीज की बधाईयां हरियाली तीज को लेकर जब बात करी गयी तों चौधरी सुजाता सिंह जी बताती है कि हरियाली तीज का पर्व हमारें देश और संस्कृति में जाना जाने वाला त्योहार है यह हमारे जीवन में हरी भरी खुशियां और उत्साह लेकर आता है। वह बताती है कि जब हम छोटे थे तो हम देखते थे हमारी माता व बहनें इस दिन बड़े ही उत्साह से तैयार होती थी तो अपने देश की संस्कृति वातावर्णन को बचपन से ही महसूस किया है कार्यक्रम में सुजाता सिंह मधु शर्मा हेमलता सीमा शर्मा डौली शर्मा विष्णु प्रिया डॉ अनिता सभी अपनी सखियों संग बड़े ही हर्षउल्लाह के साथ मनाया

Taza Khabar