मथुरा29अक्टूबर24*चैंकिग के दौरान एक आयशर कैंटर नं0 HR 39 E 6520 चोरी की गयी बरामद तथा 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास खबर न्यूज यूपीआजतक*
*मथुरा 29 अक्टूबर 2024* श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के निर्देशानुसार सदिग्ध वाहन /व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे यमुना एक्सप्रेस-वे नाकाबंदी/ चैकिंग अभियान के दृष्टिगत* श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मांट के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक मांट राजीत वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री भुवनेश कुमार दीक्षित पुलिस टीम के दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दिनांक 28.10.24 को यमुना एक्सप्रेसवे पर किमी0 97/98 LHS साईड पर नोएडा से आगरा की तरफ चैंकिग के दौरान समय 23.30 बजे एक आयशर कैंटर सं0 HR 39 E 6520 चोरी की बरामद की तथा व 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा मु0अ0सं0 245/24 धारा 35(1) /106 बीएनएसएस व 318(4)/317(5) बीएनएस पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक-*
गिरफ्तारी दिनांक – 28.01.2024 समय 23.30 बजे
स्थान- यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 97-98 के बीच LHS साईड पर नोएडा से आगरा की तरफ
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण -*
1. तारीफ पुत्र शाबुद्दीन नि0 हुसैनपुर थाना नूह जिला मेवात हरियाणा
2. हारुन पुत्र फत्तन नि0 हुसैनपुर थाना नूह जिला मेवात हरियाणा मूल पता ग्राम विश्मभरा थाना शेरगढ़ मथुरा
*आपराधिक इतिहास अभि0 हारुन –*
मु0अ0सं0 111/19 धारा 147/148/323/434/504/506 भादवि थाना शेरगढ़ मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
01- प्रभारी निरीक्षक श्री राजीत वर्मा थाना मांट मथुरा
02- उ0नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित थाना मांट मथुरा ।
03- है0का0 1786 सुनील कुमार
04- का0 1743 संजय़ मलिक थाना मांट मथुरा ।
05 – का0 1012 आशुतोष भदौरिया थाना मांट मथुरा
06- का0 597 अंकित सिंह थाना मांट मथुरा
07- है0का0 190 अनिल कुमार मांट मथुरा
08-का0 1624 रोहित कुमार मांट मथुरा
09-का0 1012 आशुतोष भदौरिया मांट मथुरा
More Stories
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*