मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट
मथुरा28मार्च24*पत्नी से चल रहे विवाद में युवक का खौफनाक अंत ससुराली जनों पर जिंदा जलाने का आरोप
एंकर। जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत महोली गांव के रहने वाले 22 वर्षीय विजय पुत्र पप्पू की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई घटना की जानकारी लगते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जान शुरू कर दी वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय विजय का उसके ससुराली जनों से विवाह चल रहा था डेढ़ वर्ष पूर्व विजय की शादी हुई थी शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी उसकी पत्नी से विवाह चल रहा था जिसके संबंध में कई दफा पंचायत हो चुकी थी और कई दफा पुलिस से भी शिकायत की गई थी हर बार राजीनामा कर कर मामले को दबा दिया जाता परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सासुरलियों से झगड़े के राजीनामा के नाम पर विजय को थाना हाईवे में बुलाया गया जब विजय अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से थाना हाईवे जा रहा था इसी दौरान बीच रास्ते में कुछ युवकों द्वारा उसे पकड़ लिया गया और मारपीट कर उसे जिंदा जला दिया गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है
वाइट – एसपी सिटी डॉक्टर अरविन्द कुमार

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें