मथुरा28जनवरी25*राष्ट्रीय स्तर की जुडो प्रतियोगिता में करन वर्मा व हर्ष गौतम ने जीता कांस्य पदक।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा । गत दिनों जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की आयोजित जूडो प्रतियोगिता में सिहाना (छाता) के खिलाड़ी करन वर्मा ने अंडर 17 वर्षीय 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। खिलाड़ी को फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने मेडल पहनाकर और पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। आगामी खेलों इंडिया की प्रतियोगता में खिलाड़ी का चयन भी कर लिया गया है। इसके अलावा थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत गांव अल्हैपुर निवासी हर्ष गौतम अंडर 17 वर्षीय आयु वर्ग 50 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर गत वर्ष जनपद का नाम रोशन कर चुका है। जनपद के उभरते हुए होनहार दोनों खिलाड़ियों का ओम श्री कृष्णा चैतन्य माधुरी आश्रम वृंदावन रोड (छटीकरा )पर उपज पत्रकार संगठन मथुरा के जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान ,ट्रैफिक पुलिस के सबइंस्पेक्टर अरविंद कुमार,हेडकंस्टेबल महेश यादव,अनिल कुमार यादव द्वारा पटुका पहनाकर, महाराणा प्रताप की छवि भेंट कर भव्य सम्मान किया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कहा कि खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बृज का नाम ऊंचा किया है। इसलिए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। मथुरा ट्रैफिक पुलिस हमेशा खिलाड़ियों का सम्मान करती रही है और करती रहेगी। इस अवसर पर पंडित देवदत्त गौतम,मनोज गौतम,राजवीर सिंह,राजेंद्र वर्मा आदि मोजूद रहे।
More Stories
दिल्ली03फरवरी25*अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने सुनाई खरी खोटी।
झांसी03फरवरी25* निलम्बित पुलिस इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान*
देहरादून03फरवरी25*उत्तराखंड:- डॉलर बदलवाने के नाम पर लाखों की लूट,