मथुरा28जनवरी2023*एस पी देहात मथुरा ने थाना मांट में लगाया जनता दरबार।
आज दिनांक 28 जनवरी को थाना मांट में जनसुनवाई और समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जनता की अधिकारियों से आमने सामने मुलाकात हुई और समश्याओ का निस्तारण किया गया । बताते चले कि शनिवार को जनता दरवार लगाया जाता है जिसमें पुलिस विभाग से लेकर राजस्व विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहते हैं और जनता की समश्याओ को सुनते हैं आज थाना मांट में एस पी देहात मथुरा श्री त्रिगुण विसेन साथ में तहसीलदार मांट डॉक्टर मनीष कुमार और सी ओ मांट श्री रविकांत परासर के साथ एस एच ओ मांट श्री प्रदीप कुमार एवं भारी मात्रा में लेखपाल और थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मांट से नौरंगी लाल की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें