मथुरा से संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक की रिपोर्ट
मथुरा28जनवरी*कोचिंग संचालक व छात्र पर दुष्कर्म मामले ने पकड़ा तूल, संचालक के समर्थन में आए अन्य छात्र-छात्रा
वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में एक छात्रा द्वारा कोचिंग संचालक और एक छात्र पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहां पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर कोचिंग संचालक समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। वहीं अब अन्य छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक कोचिंग संचालक के समर्थन एवं शिकायतकर्ता छात्रा के विरोध में उतर आए हैं। बता दें कि गोपीनाथ बाजार क्षेत्र स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली कक्षा 12 की छात्रा ने कोचिंग संचालक व केसीघाट क्षेत्र निवासी एक छात्र पर कोचिंग सेंटर तथा गेस्टहाउस में कई बार नशीला पदार्थ खिलाकर दुराचार करने तथा छात्र के परिजनों व साथियों पर भी कई गभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। ऐसे में पुलिस ने भी मामले को गम्भीरता से लेते हुए कोचिंग संचालक व छात्र समेत 6 नामजदों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कोचिंग में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक समेत करीब दो दर्जन लोग हाथों में तख्तियां लेकर कोतवाली पहुंचे। जिनके द्वारा तख्तियों पर लिखे स्लोगन प्रधानमंत्री मंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी हमें न्याय दो, इंसाफ दो के माध्यम से गुहार लगाई गई। साथ ही उन्होंने छात्रा द्वारा कोचिंग संचालक समेत अन्य लोगों पर लगाए गए आरोपों को निराधार व झूठा बताते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने उन्हें सभी बिंदुओं पर गौर करते हुए जांच करने का भरोसा दिलाया।
बाइट- छात्र-छात्रा

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*