मथुरा27 मार्च 2025* काफी समय से खडे 116 दुपहिया एमवीएक्ट में निरूद्ध वाहनो की नीलामी करायी गयी।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबरें की यूपीआजतक से
*दिनांक 26.3.2025 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा एमवीएक्ट/लावारिस वाहन /मुकदमाती वाहन के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे* श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल निर्देशन मे 116 दुपहिया वाहन के नीलामी आदेश माननीय न्यायालय सीजेएम मथुरा महोदय के अनुपालन मे श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित टीम श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय नायव तहसीलदार वृन्दावन मथुरा प्र0नि0 श्री अश्वनी कुमार महोदय व व0उ0नि0 महावीर सिह व हे0मो0 1560 आदेश कुमार के नेतृत्व मे दिनांक 26.3.2025 को सांय को श्रीमान उपजिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री संदीप कुमार सिह नायव तहसीलदार श्री अनमोल गर्ग क्षेत्र वृन्दावन द्वारा थाना हाजा उपस्थित होकर पर 116 दुपहरिया वाहन की नीलामी की प्रकिया पूर्ण की गयी । उपजिलाधिकारी महोदय सदर मथुरा के द्वारा दिनांक 26.3.2025 को थाना जैत मे 116 एमवीएक्ट के वाहनो की नीलामी के लिए नीलामीकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया था थाना जैत पर नियमानुसार उपस्थित होकर नीलामी कराई गई 116 वाहनो के लिए कुल 10 लोगो ने बोली लगाई सभी बोली कर्ताओ से 50,000-50000/- रूपये सिक्योरिटी जमा कराई गई थी सभी 116 वाहनो की उच्चतम बोली सुप्रीम स्टील ट्रेडर्स प्रोपराइटल भूरा पुत्र श्री चुन्ना निवासी दरेसी रोड थाना गोविन्दनगर मथुरा द्वारा लगाई गई सभी 116 वाहनो की कुल बोली 500000/- (पांच लाख ) रूपये हुई इनका ए.आर.टी.ओ से मूल्याकन 257200/- रूपये था भूरा उपरोक्त द्वारा जमा कर नीलामी मूल्य का भुगतान किया शेष वोली कर्ताओ के 50,000 रूपये वापस कर दिये गये नीलाम हुये ।
*नीलामी की प्रकिया पूर्ण कराने वाले अधिकारी /कर्मचारीगणों के नाम-*
1.क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री संदीप कुमार सिंह ।
2.नायब तहसीलदार श्री अनमोल गर्ग वृन्दावन मथुरा ।
3.प्र0नि0 श्री अश्वनी कुमार थाना जैत मथुरा ।
4.व0उ0नि0 श्री महावीर सिह थाना जैत मथुरा।
5.हे0मो0 1560 आदेश कुमार थाना जैत ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,