मथुरा27सितम्बर24*वृक्ष कटान स्थल पर उपस्थित ब्रज मण्डल क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी।
बृज मंडल क्षत्रिय महासभा ने वृक्ष कटान स्थल पर पहुंच किया रोष प्रकट
मथुरा वृंदावन से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक
छटीकरा। डालमिया हाउस ने हुए पेड़ कटान मामले में शुक्रवार को ब्रज मंडल क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने वृक्ष कटान स्थल डालमिया फार्म हाउस पर रोष प्रकट किया। बृज मंडल क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिकरवार के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग उठाई। मुकेश सिकरवार ने कहा कि वृक्ष कटान में हजारों पक्षियों का आवास उजड़ गया। इतने बड़े भीषण कटान में कोई भी जनप्रतिनिधि कटान स्थल पर नहीं पहुंचा है। कहीं न कहीं जनप्रतिनिधियों की भी मिलीभगत इसमें नजर आ रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो उनका प्रतिनिधिमंडल मुख्य मंत्री से मुलाकात करेगा। दोषियों को बचने नहीं दिया जाएगा चाहे सीबीआई की मांग क्यों न करनी पड़े। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा विधान सभा अध्यक्ष विजय सिंह, दिवाकर सिंह प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर जगदीश सिंह, नेत्रपाल प्रधान, लाल सिंह, चंद्रभान फौजी, पालेंद्र पहलवान, गौरव सिसोदिया विष्णु सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला