मथुरा27सितम्बर24*थाना माँट पुलिस द्वारा जन सहयोग से एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा मय कारतूस सहित किया गिरफ्तार ।*
*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 27 सितम्बर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मथुरा* के पर्यवेक्षण में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट, मथुरा* के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना माँट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस द्वारा जन सहयोग से दिनांक 26.09.2024 समय करीब 19.30 बजे ग्राम केसोपुर से एक अभियुक्त दयाशंकर पुत्र नेम सिंह निवासी केसोपुर थाना मांट मथुरा को मय एक अदद अवैध तमन्चा .12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना मांट पर मु0अ0स0 220/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
दयाशंकर पुत्र नेम सिंह निवासी केसोपुर थाना मांट मथुरा
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- ग्राम केसोपुर, दिनांक 26.09.2024 समय करीब 19.30 बजे ।
*आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
मु0अ0सं0 220/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मांट जिला मथुरा ।
*बरामदगी का विवरण:-*
एक अदद अवैध तमंचा .12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .12 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.प्र0नि0 राजीत वर्मा थाना मांट मथुरा ।
2.उ0नि0 शरद कुमार त्यागी थाना मांट मथुरा ।
3.लाखन सिंह पुत्र नेम सिंह निवासी केशोरपुर थाना मांट मथुरा ।
4.तेर सिंह पुत्र खजान सिंह नि0 केशोपुर थाना मांट मथुरा।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार