मथुरा27फरवरी24*अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर भावविनी श्रद्धांजलि
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के हिंदू पक्ष कार दिनेश शर्मा ने कहा कि इन महान क्रांतिकारियों के बलिदान से ही हमें आजादी मिली उनके पद चिन्न पर चलकर सामाजिक एकता एवं देश हीत में कार्य करने होंगे राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह ने कहा कि आज ही के दिन गुजरात में गोधरा ट्रेन में राम भक्तों को 22 वर्ष पहले जलाया गया था आज भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान है राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक कवि आचार्य निर्मल ने कहा कि उसे समय आ गया है बलिदान दिवस पर संकल्प ले भारत की एकता अखंडता के लिए देश मैं समरसता का भाव हो कार्यक्रम का संचालन पंडित राजेश कृष्ण शास्त्री ने किया मुख्य रूप से उपस्थित जनों में पं पवन गौतम मंजू चौधरी हरिओम वर्मा दुर्गेश कुमार सचिन शर्मा विनोद ठाकुर संजय बघेल आदि उपस्थित थे
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक कि रिपोर्ट
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*