October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा27फरवरी*थाना शेरगढ पुलिस को मिली सफलता

मथुरा27फरवरी*थाना शेरगढ पुलिस को मिली सफलता

मथुरा27फरवरी*थाना शेरगढ पुलिस को मिली सफलता

संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक की रिपोर्ट मथुरा से

*थाना शेरगढ पुलिस को मिली सफलता कुल 24 पेटी अबैध देशी शराब मस्ताना हरियाणा मार्का सहित 02 शराब तस्कर किये गिरफ्तार व एक अदद कार स्विफ्ट डिजायर कार की बरामद-*

मथुरा/श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेश से नशा कारोवारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना शेरगढ के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 श्री मनोज भाटी मय़ फोर्स द्वारा दौराने चैकिंग कोसी शेरगढ कोसी रोड़ पर पैगाँव अड्डा से दिनांक 26.02.2023 को समय करीब 19.30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नम्बर HR 26 BA 1709 रंग सिल्वर व तलाशी के दौरान स्विफ्ट कार में 24 पेटी देशी शराब मस्ताना मार्का FOR SALE IN HARYANA ONLY बरामद की गयी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10,5000/- रूपये है तथा मौके से 02 शराब तस्कर 1. बन्टी पुत्र स्व0 उदयवीर सिंह निवासी ग्राम रकराना थाना पिसावा जनपद अलीगढ उम्र 35 वर्ष वर्तमान पता ग्राम बैडापट्टी थाना होडल जनपद पलवल हरियाणा 2. लेखराज पुत्र ग्यासीराम निवासी ग्राम भिडूकी थाना हसनपुर जनपद पलवल उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण ने पुंछताछ मे बताया कि हम होडल से हरियाणा की शराब को यूपी मे लाकर मंहगे दामों में बेच देते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणः––*
1. बन्टी पुत्र स्व0 उदयवीर सिंह निवासी ग्राम रकराना थाना पिसावा जनपद अलीगढ उम्र 35 वर्ष वर्तमान पता ग्राम बैडापट्टी थाना होडल जनपद पलवल हरियाणा
2. लेखराज पुत्र ग्यासीराम निवासी ग्राम भिडूकी थाना हसनपुर जनपद पलवल उम्र 45 वर्ष

*बरामदगीः––*
1200 पव्वे अवैध देशी शराब मस्ताना मार्का FOR SALE IN HARYANA ONLY
एक स्विफ्ट डिजायर कार रंग सिल्वर रजिस्ट्रेशन नं0- HR 26 BA 1709

*अभियुक्तगण का अपराध करने का तरीकाः–*
अभियुक्तगण हरियाणा प्रान्त से अबैध शराब वाहनो मे गोपनीय तरीके से भरकर जनपद मथुरा मे शराब की तस्करी करते है ।

*अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहासः–*
1.मु0अ0सं0 46/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना शेरगढ मथुरा

*गिरफ्तार करने वाली टीमः–*
1. श्री सोनू कुमार थानाध्यक्ष थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
4. है0का0 455 रामवीर थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
5. है0का0 1127 छविराम थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
6. है0का0 1726 यवराज सिंह थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
7. का0 1583 दीपक चौधरी थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।

मथुरा/श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेश से नशा कारोवारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना शेरगढ के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 श्री मनोज भाटी मय़ फोर्स द्वारा दौराने चैकिंग कोसी शेरगढ कोसी रोड़ पर पैगाँव अड्डा से दिनांक 26.02.2023 को समय करीब 19.30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नम्बर HR 26 BA 1709 रंग सिल्वर व तलाशी के दौरान स्विफ्ट कार में 24 पेटी देशी शराब मस्ताना मार्का FOR SALE IN HARYANA ONLY बरामद की गयी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10,5000/- रूपये है तथा मौके से 02 शराब तस्कर 1. बन्टी पुत्र स्व0 उदयवीर सिंह निवासी ग्राम रकराना थाना पिसावा जनपद अलीगढ उम्र 35 वर्ष वर्तमान पता ग्राम बैडापट्टी थाना होडल जनपद पलवल हरियाणा 2. लेखराज पुत्र ग्यासीराम निवासी ग्राम भिडूकी थाना हसनपुर जनपद पलवल उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण ने पुंछताछ मे बताया कि हम होडल से हरियाणा की शराब को यूपी मे लाकर मंहगे दामों में बेच देते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणः––*
1. बन्टी पुत्र स्व0 उदयवीर सिंह निवासी ग्राम रकराना थाना पिसावा जनपद अलीगढ उम्र 35 वर्ष वर्तमान पता ग्राम बैडापट्टी थाना होडल जनपद पलवल हरियाणा
2. लेखराज पुत्र ग्यासीराम निवासी ग्राम भिडूकी थाना हसनपुर जनपद पलवल उम्र 45 वर्ष

*बरामदगीः––*
1200 पव्वे अवैध देशी शराब मस्ताना मार्का FOR SALE IN HARYANA ONLY
एक स्विफ्ट डिजायर कार रंग सिल्वर रजिस्ट्रेशन नं0- HR 26 BA 1709

*अभियुक्तगण का अपराध करने का तरीकाः–*
अभियुक्तगण हरियाणा प्रान्त से अबैध शराब वाहनो मे गोपनीय तरीके से भरकर जनपद मथुरा मे शराब की तस्करी करते है ।

*अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहासः–*
1.मु0अ0सं0 46/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना शेरगढ मथुरा

*गिरफ्तार करने वाली टीमः–*
1. श्री सोनू कुमार थानाध्यक्ष थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
4. है0का0 455 रामवीर थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
5. है0का0 1127 छविराम थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
6. है0का0 1726 यवराज सिंह थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
7. का0 1583 दीपक चौधरी थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।