मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा27नवम्बर23*मथुरा जंक्शन पर रेलवे द्वारा कार्य कराए जाने से 297 ट्रेन का रूट बदलने से करोड़ो का नुकसान होने की संभावना
मथुरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगने जा रहा है, मथुरा जंक्शन पर रेलवे द्वारा कार्य कराए जाने से 297 ट्रेन का रूट बदलने से करोड़ो का नुकसान होने की संभावना है,ये कार्य आज 27नवम्बर से शुरू होकर बेहतर दिनों तक लगातार चलता रहेगा
मिडिल ए, रूट बदलने से होटल व्यवसाय हो या फिर धार्मिक वस्तु अथवा खान पान सभी पर असर होगा।
मिडिल बी, कारोबारियों ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है
Ptc ट्रेनों के संचालन प्रभावित होने से बृज के पर्यटन को करोड़ो का नुकसान की भरपाई सरकार कैसे कर पाएगी,ये देखने वाली बात होगी।
इस फैसले से लगभग ढाई महीने में 5000 करोड़ के रेलवे व उद्यमियों को नुकसान होने की आशंका है इसका सबसे ज्यादा प्रभाव होटल संचालकों टैक्सी ड्राइवर व स्टेशन के आसपास ढकेल खोमचे लगाने वाले लोगों पर पड़ेगा, क्योंकि इन 72 दिनों के अंतराल में नववर्ष भी शुभारंभ होने वाला है और लाखों की संख्या में भारतीय श्रद्धालु मथुरा आते हैं जिसमें इन लोगों को बड़ा नुकसान होगा अगर प्रतिदिन यात्रियों के मथुरा जंक्शन आने के औसत को देखा जाए तो 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन मथुरा जंक्शन से आवागमन करते हैं
और यह ट्रेन है मथुरा जंक्शन की जगह अन्य स्थान से निकल जाएगी वही कारोबारी व उद्यमियों ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
More Stories
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*