मथुरा27जून24*थाना जमुना पार चौकी लक्ष्मी नगर चौकी के इंचार्ज पूरी ईमानदारी व पूरी निष्ठा से अपना कार्य कर रहे हैं*
मथुरा थाना जमुना पार चौकी लक्ष्मी नगर चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह ने जब से जमुना पार चौकी का चार्ज संभाला है क्राइम करने वाले लोगों के दिलों में एक खोफ पैदा हो गया है और जमुना पार क्षेत्र में काफी हद तक क्राइम की स्थिति कंट्रोल होती देखी जारही है आए दिन हो रहे हादसे जो की जमुना पार क्षेत्र में एक आम बात थी काफी हद तक कटरोल हुए हैं और जनता से पूछने पर बताया गया की चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह का व्यवहार जनता से बहुत ही न्याय प्रीत है वह सदैव अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और अपने फर्ज को बड़ी ही निष्ठा के साथ निभाते हैं वह कभी भी किसी फरियादी के साथ पक्षपात नहीं करते हैं वह तत्काली समय पर पहुंच के लोगों की समस्या का समाधान एवं समय पर उनकी सुरक्षा व क्षेत्र की सुरक्षा का ध्यान पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ रखते हैं जमुना पार क्षेत्र में एक ऐसे ईमानदार अधिकारी की एंट्री हुई है जिसको देखते हुए क्राइम करने वालों की सिट्टी पिटी पूरी तरह से गुल हो गई है और वह क्राइम करने से पहले 100 बार सोचते हैं मथुरा से जमुना पर पुलिस एवं उनकी टीम का सराहनीय कार्य
मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की रिपोर्टर युपी आजतक

More Stories
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।