मथुरा27अक्टूबर25* शातिर अपराधी की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत एक करोड रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क करायी गयी ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
मथुरा*थाना गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.10.2025 को थाना गोवर्धन पर पंजीकृत मु0अ0स0 001/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त शिवसिंह पुत्र सप्पो फौजदार निवासी जतीपुरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा के विरुद्ध धारा 14 (1) गिरोहबन्द अधिनियम एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत रिपोर्ट प्रेषित की गयी। अभियुक्त शिवसिंह पुत्र सप्पो फौजदार निवासी जतीपुरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा के द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ हेतु अपराध कारित कर अवैध सम्पत्ति अर्जित कर अवैध रूप से अर्जित धन से ग्राम जतीपुरा मे खसरा नं0 670, 671 मे तीन प्लाट क्रमशः 67,68,69 जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड रुपये की सम्पत्ति के जब्तीकरण का आदेश दिनांकित 10.10.25 व वाद सं0 2271/25 कम्प्यूटरीकृत वाद सं० D2025015000002271 उ0प्र0 सरकार वनाम शिव सिंह अन्तर्गत धारा 14(1),गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 संबंधित मु0अ0सं0 001/25 धारा 2/3 गैंगेस्टर की जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुये कुर्क आदेश पारित किया गया । आज दिनांक 27.10.2025 को क्षेत्राधिकारी गोवर्धन , नायव तहसीलदार गोवर्धन के निर्देशन में ग्राम जतीपुरा में अभियुक्त शिव सिंह पुत्र सप्पो फोजदार निवासी जतीपुरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा की अचल सम्पत्ति/प्लाटो पर बोर्ड लगाते हुये आदेश श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट मथुरा कुर्कशुदा का अंकित किया गया तथा उक्त आदेश के क्रम में मुनादी भी करायी गयी ।
*अभियुक्त का नाम व पता—-*
शिव सिंह पुत्र सप्पो फौजदार निवासी जतीपुरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त शिव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 333/2024 धारा 420/467/468/471/120 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 164/24 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना गोवर्धन मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 001/2025 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*कुर्क की गयी सम्पत्ति की विवरण—*
अभियुक्त शिव सिंह पुत्र सप्पो फौजदार निवासी जतीपुरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा के खसरा नं0 670/671 मे तीन प्लाट क्रमशः 67,68,69 जिसकी कीमत एक करोड रुपये को कुर्क किया गया ।
*आदेश का पालन करने वाली टीम का विवरण—*
1.श्री अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2.श्रीमती जयंती नायब तहसीलदार गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3.प्रभारी निरीक्षक श्री रवि त्यागी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 महेश चन्द थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5.उ0नि0 गौरव शर्मा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
6.उ0नि0 श्री तुलसी दास थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
7.उ0नि0 श्री विकेश तोमर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
8.म0उ0नि0 विनय बौद्ध थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
9.म0उ0नि0 निशिता शर्मा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
10.है0का0 1612 सत्यवीर सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
11.का0 1796 कुलदीप चौधरी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
12.है0का0 1858 मुकेश कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
13.का0 1160 अर्पित थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*