July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा26मार्च2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा जनपद की महत्वपूर्ण क्राइम रिपोर्ट।

मथुरा26मार्च2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा जनपद की महत्वपूर्ण क्राइम रिपोर्ट।

मथुरा26मार्च2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा जनपद की महत्वपूर्ण क्राइम रिपोर्ट।

[26/03, 7:29 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 26 मार्च 2025*थाना बलदेव पुलिस ने एक बाल अपचारी को मय चोरी गयी ई- रिक्शा के किया गया गिरफ्तार ।*

बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक

श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध/अपराधियों रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बलदेव के कुशल नेतृत्व में थाना बलदेव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.03.25 को दौरान-ए-चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मु0अ0सं0-98/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना बलदेव की घटना का सफल अनावरण करते हुये एक बाल अपचारी को सादाबाद रोड पर दाऊजी धाम आवासीय कालोनी के पास से समय करीब 08.50 बजे मय चोरी गयी ई- रिक्शा सं0 UP85ET3942 के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अपचारी से हुयी बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि करते हुये उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
सादाबाद रोड पर दाऊजी धाम आवासीय कालोनी के पास , दिनांक– 26.03.25 समय 08.50 बजे।

*बरामदगी का विवरण–*
चोरी की ई- रिक्शा सं0 UP85ET3942

*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0- 98/25धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बलदेव मथुरा ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 त्रिलोकी सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 कमल सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
3. का01105 सुदीप कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
4. का0 1652 अमित चौहान थाना बलदेव मथुरा ।
5. का0 1341 विवेक बालियान थाना बलदेव मथुरा ।
[26/03, 7:49 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 26 मार्च 2025*“Operation Conviction”*

बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक

*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से एक अभियुक्त को 01 वर्ष का कारावास व 1,000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,मथुरा द्वारा दण्डित किया गया ।*

*थाना वृन्दावन जनपद मथुरा*

*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये गये अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में* श्रीमान उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक,नगर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 26.03.2025 को मा0 न्यायालय सीजेएम जनपद मथुरा द्वारा *मु0अ0सं0 384/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस,थाना वृन्दावन जनपद मथुरा* से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल सिहं पुत्र सूवेदार सिहं निवासी पीरीगढ़ी थाना राया जनपद मथुरा को 01 वर्ष का कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,मथुरा द्वारा दण्डित किया गया ।

*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता एवं अभियोग—*
राहुल सिहं पुत्र सूवेदार सिहं निवासी पीरीगढ़ी थाना राया जनपद मथुरा
(मु0अ0सं0 384/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस, थाना वृन्दावन जनपद मथुरा)
[26/03, 7:51 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 26 मार्च 2025*“Operation Conviction”*

बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से

*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से एक अभियुक्त को 01 वर्ष का कारावास व 1,000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा द्वारा दण्डित किया गया ।*

*थाना वृन्दावन जनपद मथुरा*

*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये गये अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में* श्रीमान उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक,नगर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 26.03.2025 को मा0 न्यायालय सीजेएम जनपद मथुरा द्वारा *मु0अ0सं0 387/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा* से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल सिहं पुत्र सूवेदार सिहं निवासी पीरीगढ़ी थाना राया जनपद मथुरा को 01 वर्ष का कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,मथुरा द्वारा दण्डित किया गया ।

*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता एवं अभियोग—*
राहुल सिहं पुत्र सूवेदार सिहं निवासी पीरीगढ़ी थाना राया जनपद मथुरा
(मु0अ0सं0 387/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस, थाना वृन्दावन जनपद मथुरा)

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.