मथुरा26मई2023*61.3 कि0ग्रा0 नाजायज अवैध गांजा व 20 लीटर विदेशी शराब साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
*थाना वृन्दावन पुलिस व आबकारी विभाग की सयुक्त टीम द्वारा जीरो ड्रग्स अभियान के तहत 61.3 कि0ग्रा0 नाजायज अवैध गांजा व 20 लीटर विदेशी शराब साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम, जीरो ड्रग्स अभियान एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग तथा थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा सयुक्त टीम बनाकर अथक मेहनत व लगन से दिनांक 25.05.2023 को अभियुक्त 1. दुर्गेश पुत्र राजबहादुर नि0 गौरानगर थाना वृन्दावन मथुरा उम्र 23 वर्ष को मय तीन बोरी में अबैध गाजां कुल 61.3 किलो ग्राम व 41 शीशी अवैध देशी शराब नगीना ब्राण्ड तथा 16 ट्रेटा पैक विदेशी 8 pm ब्राण्ड व 45 ट्रेटा पैक अवैध विदेशी मदिरा बन्टी वोडका ब्राण्ड समस्त उ.प्र. में विक्रय हेतु के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त दुर्गेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त समस्त गाजा व शराब अभियुक्त पवन गोस्वामी पुत्र रमेश गोस्वामी नि0 गौरानगर कस्बा व थाना वृन्दावन की है । अभियुक्त पवन गोस्वामी के कहे अनुसार दुर्गेश उक्त अबैध गाजा व शराब की बिक्री कर रहा था । बरामद अबैध गाजा व शराब के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन मथुरा पर मु0अ0सं0 223/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त दुर्गेश के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1. दुर्गेश पुत्र राजबहादुर नि0 गौरानगर थाना वृन्दावन मथुरा उम्र 23 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 61.3 किलो ग्राम अबैध गांजा,
2. 41 शीशी अवैध देशी शराब नगीना ब्राण्ड
3. 16 ट्रेटा पैक विदेशी 8 pm ब्राण्ड
4. 45 ट्रेटा पैक अवैध विदेशी मदिरा बन्टी वोडका ब्राण्ड
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त – दुर्गेश उपरोक्त*
1. मु0अ0सं0 389/2020 धारा 328/376/506 भादवि थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0स0 308/2019 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
3. मु0अ0स0 693/2022 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
4. मु0अ0स0 204/2020 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5. मु0अ0स0 223/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 60/72 आबकारी अधि0 थाना वृन्दावन मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.निरीक्षक अपराध श्री ज्ञानेन्द्र सोलंकी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
2.निरीक्षक श्री निहान्त यादव आबकारी विभाग जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 विजय कुमार चौकी प्रभारी रंगजी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
3. HC 978 अलकेश कुमार HC 1527 कमलेश कुमार व C 1827 गौरव कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
4. प्र0आ.सि. राजवल्लभ शर्मा ,सुभाष चन्द्र शर्मा व आ.सि. सुशील कुमार अमित बघेल सोनवीर सिंह आबकारी विभाग जनपद मथुरा ।

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन