मथुरा26जनवरी*मतदान दिवस पर छात्र/छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दिया सन्देश।
आज तहसील प्रांगण मे मतदान दिवस का कार्यक्रम किया गया जिसमे राजकीय महाविद्यालय आदि से छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक आदि कर अपना अपना प्रतिभाग दिखाया तथा अंत मे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री इन्द्रनन्दन सिंह उपजिलाधिकारी माँट ने छात्र छात्राओं का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित तहसीलदार माँट डाo मनीष कुमार व नायब तहसीलदार माँट बृजेश कुमार, नायब तहसीलदार नौहझील श्रीमती जयंती मिश्रा व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उमाशंकर एडवोकेट जो व सचिव नरेंद्र कुमार राघव जी व पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज कुमार गोयल जी व तहसील माँट के समस्त कर्मचारीगण तथा समाजसेवी आदि उपस्थिति रहे…

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*