मथुरा26अप्रैल* गौशालाओं के होते हुए भी गायों क़ी तिल तिल हो रही है मौत।
3 दिन से पड़ा है आवारा गाय का शव।
भूख प्याज की वजह से गायों क़ी आए दिन हो रही है मौत।
जिम्मेदार अधिकारियों पर इस बात का कोई नहीं पड़ रहा है असर।
आपको बताते चलें कि,
सिकंदरा क्षेत्र के कस्बा रुनकता में पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर जवाहर गली है गली में एक गाय का शव करीब 3 दिन से पड़ा हुआ है गाय क़े शव मै बदबू भी आने लगी है लेकिन प्रधान से लेकर पुलिस प्रशासन तक कोई सुनवाई नहीं हो पर रही है गाय का सब फूल गया और कीड़े भी पड़ने लगे हैं। सोचने वाली बात यह है कि चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद भी अभी तक गाय का शव अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाए हैं।
मथुरा रिपोर्टर पुष्पेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*