मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
मथुरा26अक्टूबर24*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत यातायात के नियमों के सम्बंध में जागरुक किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात जनपद मथुरा के नेतृत्व में आमजनमानस को यातायात नियमों के सम्बंध में जागरुक किया गया तथा अवैध रूप से खड़े पाये गये वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, टेम्पो तथा ई-रिक्शा में अवैध रूप से आगे की सीट लगवा कर चलने वाले वाहनों की आगे की सीट को हटाया गया, सड़क सुरक्षा पखवाडा अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों *(जैसे:- दो पहिया वाहन बिना हेलमेट ना चलाना, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि)* के प्रति जागरुक करना है।
➡️जनपद मथुरा में दिनांक 26.10.2024 को विधि विरुद्ध चल रहे कुल 345 वाहनों के चालान किये गये व यातायात पुलिस द्वारा यातायात के दृष्टिगत जगह-जगह अभियान चलाकर पम्पलेट वितरित कर वाहन चालकों को जागरूक कर प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गयी।
More Stories
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पंजाब07अगस्त25*फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस रैकेट का पर्दाफाश, मोटर वाहन निरीक्षक सहित चार गिरफ्तार*
झारखंड 07अगस्त25*के कुख्यात अपराधी के साथ एसटीएफ की प्रयागराज में मुठभेड़ एके-47 व पिस्टल बरामद