October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा26अक्टूबर24*पति ने महिला की गैर हाजरी में घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की।

मथुरा26अक्टूबर24*पति ने महिला की गैर हाजरी में घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की।

मथुरा26अक्टूबर24*पति ने महिला की गैर हाजरी में घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की।

थाना हाईवे क्षेत्र राधापुरम के समीप श्रीनाथ अपार्टमेंट 12 नंबर में रहने वाली एक महिला ने थाना अध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में अपने पति पर महिला की गैर हाजरी घर का ताला तोड़कर घर में घुसने ओर चोरी का आरोप लगाया हैं महिला का पति से परिवारिक हिंसा का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।

श्री नाथ अपार्टमेंट के 12 नंबर में रहने वाली राजेश कुमारी पत्नी वीरेंद्र सिंह ने थाना अध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है की महिला घर पर नहीं थी पीछे से वीरेंद्र ने उसके घर जा कर गेट का ताला तोड़ा और घर से गैस सिलेंडर, गीजर, अलमारी में रखे जेवर एवं 50,000 नगदी निकाल ले गए महिला ने बताया कि उक्त घटना जानकारी अपार्टमेंट के गेट कीपर द्वारा हुई। महिला ने आरोप लगाया है वह ऐसा एक साल पूर्व में भी कर चुका है। उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं हो पा रही कियू की वीरेंद्र सिंह 4साल से शोरो कासगंज दरोगा पोस्ट से रिटायर्ड हैं ।सन् 2002 से ही महिला को दो बच्चो के साथ छोड़कर चला गया तब से महिला अपने बेटे के साथ ही रहती हैं।महिला ने समय पर ही डायल 112 पुलिस को भी बुला लिया था और महिला ने न्यायहित में रिटायर्ड दारोगा की गिरफ्तारी मांगी है

Taza Khabar