मथुरा26अक्टूबर24*पति ने महिला की गैर हाजरी में घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की।
थाना हाईवे क्षेत्र राधापुरम के समीप श्रीनाथ अपार्टमेंट 12 नंबर में रहने वाली एक महिला ने थाना अध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में अपने पति पर महिला की गैर हाजरी घर का ताला तोड़कर घर में घुसने ओर चोरी का आरोप लगाया हैं महिला का पति से परिवारिक हिंसा का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।
श्री नाथ अपार्टमेंट के 12 नंबर में रहने वाली राजेश कुमारी पत्नी वीरेंद्र सिंह ने थाना अध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है की महिला घर पर नहीं थी पीछे से वीरेंद्र ने उसके घर जा कर गेट का ताला तोड़ा और घर से गैस सिलेंडर, गीजर, अलमारी में रखे जेवर एवं 50,000 नगदी निकाल ले गए महिला ने बताया कि उक्त घटना जानकारी अपार्टमेंट के गेट कीपर द्वारा हुई। महिला ने आरोप लगाया है वह ऐसा एक साल पूर्व में भी कर चुका है। उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं हो पा रही कियू की वीरेंद्र सिंह 4साल से शोरो कासगंज दरोगा पोस्ट से रिटायर्ड हैं ।सन् 2002 से ही महिला को दो बच्चो के साथ छोड़कर चला गया तब से महिला अपने बेटे के साथ ही रहती हैं।महिला ने समय पर ही डायल 112 पुलिस को भी बुला लिया था और महिला ने न्यायहित में रिटायर्ड दारोगा की गिरफ्तारी मांगी है
More Stories
कौशाम्बी3दिसम्बर24*बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार पर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की चुप्पी निंदनीय–हिन्दू रक्षा समिति*
अयोध्या3दिसम्बर24*विश्व विख्यात सूफी संत हजरत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब) का 608 वाँ उर्स शुरू
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,