मथुरा25 जून25*झूठे मुकदमे एवं आर्थिक ठगी के संबंध में विधिक जांच एवं कार्यवाही हेतु एसएसपी को दिया ज्ञापन*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। दिव्यांग पीड़ित का कहना है कि में राजवीर पुत्र पूटन सिंह, निवासी बसौती थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा का स्थायी निवासी हूँ। मैं जन्म से विकलांग हूँ। मेरी शादी दिनांक 17-06-2010 को रामवती पुत्री बाबूलाल, निवासी गाँव गौड़ा आटस, थाना जैत, जिला मथुरा से हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। मेरी पत्नी भी जन्म से विकलांग है।
शादी के बाद से ही मेरी पत्नी का व्यवहार मेरे प्रति उचित नहीं रहा। वह अकसर घर में तोड़-फोड़ करती थी और उसके पिता बाबूलाल द्वारा उस पर दवाब बनाकर मुझसे व मेरे परिवार से निरंतर धन की मांग की जाती रही। इसी क्रम में बाबूलाल मुझसे दो लाख रुपये यह कहकर ले गया कि बाद में लौटा देगा, किंतु अब तक नहीं लौटाए हैं।
मनमुटाव बढ़ने पर दिनांक 19-04-2022 को बाबूलाल ने षड्यंत्रपूर्वक मेरे, मेरे माता-पिता, एवं भाइयों के विरुद्ध IPC की धाराओं 498A, 323, 307, 377, 452, 504, 506 के अंतर्गत झूठा मुकदमा दर्ज करवाया, जिसमें हमें जेल जाना पड़ा। जमानत पर रिहा होने के पश्चात बाबूलाल द्वारा लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, और वह हमें पति-पत्नी के रूप में साथ नहीं रहने देता।
प्रार्थी की पत्नी रामवती से दो बच्चे हैं, जिनकी परवरिश भी बाधित हो रही है। विनम्र प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों की निष्पक्ष जांच कराकर बाबूलाल व उसके सहयोगियों के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जाए, जिससे मुझे और मेरे परिवार को न्याय प्राप्त हो सके।
राजवीर पुत्र पूटन सिंह
निवासी: बहरीती, थाना गोवर्धन,
जनपद मथुरा
More Stories
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*