मथुरा25 अक्टूबर 2014*रोडवेज कर्मचारियों के लिए दिवाली प्रोत्साहन योजना की प्रारंभ
मतदाता सुनीत की खास खबर यूपीआज तक से
13 दिन डयूटी करने, 3900 किमी बस चलाने पर चालक/ परिचालक को मिलेगे 5200 रुपये
12 दिन डयूटी व 3600 किमी बस चलाने पर मिलेंगे 4200रुपये
मथुरा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपने कर्मचारियों को त्यौहारों पर लुभाने के लिए दिपावली प्रोत्साहन योजना की घोषणा कर दी है। जिसके तहत 29 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक ड्यूटी करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मथुरा डिपो मदन मोहन शर्मा ने बताया कि उक्त अवधि में नियमित एवं संविदा चालक/परिचालक 13 दिन तक डयूटी की जाती है एवं 3900 कि.मी. बस का संचालन करने पर 400 रुपये प्रति दिन की दर से 5200 रुपये की धनराशि देय होगी। उदाहरणार्थ उक्त अवधि में 13 दिनों में डयूटी करने वाले चालक/परिचालक को निर्धारित कि०मी० कर मानक पूरा करने के उपरान्त प्रोत्साहन की कुल धनराशि रुपये 5200 रुपये देय होगा।
इसी प्रकार निर्धारित अवधि में नियमित एवं संविदा चालक / परिचालक द्वारा 12 दिन तक डयूटी की जाती है एवं 3600 कि.मी. के उपरोक्त मानक पूर्ण होने की स्थिति में उक्त निर्धारित दिवसों के लिय रुपये 350 प्रति दिवस की दर से 4200 धनराशि देय होगा।
संविदा चालकों/परिचालकों को प्रोत्साहन अवधि में उपरोक्त निर्धारित मानक से अधिक कि०मी० अर्जित करने पर अतिरिक्त कि.मी. पर 55 पैसे प्रति कि०मी० की दर से अतिरिक्त मानदेय होगा।
उक्त निर्धारित अवधि में 13 दिन लगातार डयूटी करने वाले कार्यशाला एवं क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कार्मिकों को एक मुश्त रुपये 2100 तथा इस अवधि के 12 दिन डियूटी करने वाले कार्यशाला कार्मिको को एक मुश्त रुपये 1800 प्रोत्साहन के रूप में देय होगा।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*