September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा25सितम्बर23*थाना कोतवाली व स्वाट टीम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मथुरा25सितम्बर23*थाना कोतवाली व स्वाट टीम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मथुरा25सितम्बर23*थाना कोतवाली व स्वाट टीम पुलिस को मिली बड़ी सफलत

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग के 3 सदस्यों को किया गिरफ्ता

संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट

मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पर साइबर ठगी के अपराधों के दृष्टिगत स्वाट टीम व थाना कोतवाली की गठित टीम द्वारा दिनांक 23/09/2023 को स्वाट टीम को प्राप्त मुखबिर खास की सूचना पर एक गिरोह जो जनपद मथुरा में फर्जी अगूठे का क्लोन बनाकर व उनके आधार कार्ड तैयार कर अर्न्तराज्यीय साइबर अपराधियों को,कोटे दारों को,फर्जी सिम खरीदने के लिए,फर्जी पासपोर्ट आदि बनवाने के लिए बेचने तैयार करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है मौके कब्जे से प्रिन्टर,लेपटॉप,मोनिटर,सीपीयू, माऊस व कीबोर्ड,फर्जी आधार कार्डों की छायाप्रति,40 पादर्शी पन्नी के अन्दर पोलीमर से बने अगूठा निशानी,70 पोलीमर के अगूठे निशानी,दो अंगूठा रीडर,एक एटीएम कार्ड,4 फर्जी मुहरें,मौहर पैड के एक M/SWIPE मशीन, 6660/- रूपये नगद बारमद किया गया है अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त रवि द्वारा साइबर कैफे-जनसेवा केन्द्र की आढ में उपरोक्त अभियुक्तगणों के साथ मिलकर साइबर कैफे एवं जनसेवा केन्द्र पर कार्य हेतु आने वाले ग्राहकों के आधार कार्ड एवं अगुँठे की पोलीमर निशानी बनाकर अर्न्तराज्यीय साइबर अपराधियों को कोटे दारों को फर्जी सिम खरीदने वालो को जोकि साइबर अपराध करते है एवं फर्जी पासपोर्ट आदि बनवाने वालो को तैयार कर रुपयों में बेच देते है और रुपयों को बराबर बाट लेते है उपरोक्त अपराधों के सम्बन्ध में टीम बनाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

वाइट,,,, शैलेश कुमार पांडे एसएसपी मथुरा

Taza Khabar