मथुरा25मई24*मातृ दिवस पर असहाय लोगों को किया राशन वितरण*
सामाजिक कार्य /परिवार की लोकप्रिय पूर्व प्रधान थी सोमा देवी – छोटे लाल प्रधान प्रतिनिधि
मथुरा के ग्राम पंचायत राम नगला की पूर्व प्रधान स्व.श्रीमती सोमा देवी की याद में मनाया मातृ दिवस । पत्रकार अजीत चौहान की माता जी पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत राम नगला सोमा देवी का देहांत उनके निज निवास रामनगला में एक बड़ी बीमारी के चलते 25 मई 2023 को रमे हुए राम ब्रहम में लीन हो गई । एक साल होने के बाद उनकी याद में ग्राम पंचायत राम नगला में असहाय और गरीब लोगों को राशन चीनी चावल सरसों का तेल नमक और दाल वितरण कर मातृ दिवस के रूप में इस दिन को मनाया गया ।
सोमा देवी को उनके नाम के साथ-साथ उनके कार्यों से भी जाना जाता है पूर्व प्रधान सोम देवी ने परिवार को माला की तरह एक ही धागे में संभल के रखा था और सामाजिक कार्यों मैं बढ़-चढ़कर भाग लेती थी उनकी प्रशंसा पूरे ग्राम पंचायत राम नगला तथा शहदगढ़ी सहित क्षेत्र की जनता उनको उनके कार्यों से याद करती है । दोनों ग्राम पंचायत राम नगला तथा शहदगढ़ी मैं कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं । और जब आज वह शरीर रूप में नहीं है लेकिन उनको उनके कार्यों से याद कर रहे है।
मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*