October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा25मई2023*थाना हाईवे व S.O.G. टीम जनपद मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफतला*

मथुरा25मई2023*थाना हाईवे व S.O.G. टीम जनपद मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफतला*

मथुरा25मई2023*थाना हाईवे व S.O.G. टीम जनपद मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफतला*
• *06 अन्तर्राजीय चोरों को किया गिरफ्तार*
• *10 चोरी के ट्रैक्टर, चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर बदलने के लिए प्रयोग की जाने वाले उपकरण बरामद*

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदया के कुशल पर्यवेक्षण में SOG प्रभारी उ0नि0 राकेश यादव मय टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 दीपक नागर चौकी प्रभारी राधापुरम स्टेट द्वारा मय पुलिस बल के दिनांक 24/5/2023 को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बाजना और गणेशरा के बीच नाले की पटरी पर 500 से 600 मीटर की दूरी पर से 06 अन्तर्राज्जीय चोरो को मय चोरी के ट्रेक्टरों, इंजन नम्बर व चेसिस नं0 बदने वाले उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामद ट्रेक्टरों में से एक ट्रेक्टर उक्त अभियुक्तगणो द्वारा वर्ष 2022 में मण्डी चौराहे से चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना हाईवे पर मु0अ0सं0 240/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना हाईवे सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अपराध करने का तरीका:-* उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्राज्जीय चोर हैं जो अलग अलग राज्यो/जनपदो से ट्रेक्टर चोरी करते हैं तथा चोरी किये ट्रैक्टरों के चैसिस नंम्बर व इंजन नम्बरो को छैनी व हथोड़े के माध्यम से गोद कर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर को बदल कर भोले भालें किसानों को बेचकर उनसे प्राप्त धन से अपना व अपने परिवारीजनों का पालन पोषण करते हैं ।

*गिरफ्तारी का विवरण:-*
1-मानवेन्द्र उर्फ मानो जाट पुत्र दामोदर निवासी ग्राम लोरहिया पटटी थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र 33 वर्ष
2-भगत सिंह जाट पुत्र छिद्दी निवासी ग्राम हसनपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र 50 वर्ष
3-सुनील कुमार वाल्मिकि पुत्र भागराम निवासी वार्ड न0 04 खेमा खाती आरे वाला चौक म0न0 135 थाना फतेहाबाद शहर जनपद फतेहाबाद हरियाणा उम्र 36 वर्ष ।
4-समीर मसीह उर्फ टूडू पुत्र कमर मसीह निवासी पुराना बस स्टैण्ड वार्ड न0 05 म0न0 356 पुरानी राधा स्वामी सत्संग घर वाली गली लाजपत नगर थाना फतेहाबाद शहर जनपद फतेहाबाद हरियाणा उम्र 27 वर्ष ।
5-छिन्दर उर्फ छिन्दा पुत्र जरनैल सिंह निवासी सेसन थाना जुरहेरा जनपद भरतपुर राजस्थान उम्र 22 वर्ष ।
6-इरशाद पुत्र इस्सर निवासी सेसन थाना जुरहेरा जनपद भरतपुर राजस्थान उम्र 26 वर्ष ।

*आपराधिक इतिहास:-*
1-मु0अ0सं0 533/23 धारा 411,413,414,420,483,485 आईपीसी थाना हाईवे मथुरा
2-मु0अ0सं0 240/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
अन्य आपराधिक इतिहास की जानाकरी की जा रही है ।

*बरामदगी का विवरण:-*
1- 10 ट्रैक्टर चोरी के (कीमत करीब 80 लाख रुपये)
2- 152,000/- रुपये (ट्रैक्टरों को बेचकर प्राप्त किये गये रुपये)
3- चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर बदलने के लिए प्रयोग की जाने वाले उपकरण
4- एक बोलेरो गाडी
5-TUV महिन्द्रा गाडी

*नोट:-* उपरोक्त अभियुक्तगण अन्य राज्यों में भी ट्रैक्टर चोरी के अभियोगों में जेल जा चुके है ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*
1-प्रभारी निरीक्षक श्री उमेशचन्द्र त्रिपाठी थाना हाईवे मथुरा ।
2- एस0ओ0जी0 टीम प्रभारी उ0नि0 श्री राकेश कुमार ।
3- उ0नि0 श्री दीपक नागर चौकी इंचार्ज राधापुरम स्टेट थाना हाईवे मथुरा ।
5- उ0नि0 श्री अवन कुमार थाना हाईवे मथुरा ।
6- है0का0 1849 प्रेमपाल थाना हाईवे मथुरा ।
7- है0का0 1180 दुरवेन्द्र यादव थाना हाईवे मथुरा ।
8- है0का0 299 प्रवीण शर्मा थाना हाईवे मथुरा ।
9- है0का0 अजेन्द्र सिंह एसओजी टीम जनपद मथुरा ।
10- है0का0 अभिनय यादव एसओजी टीम जनपद मथुरा ।
11- है0का0 दीपक पचौरी एसओजी टीम जनपद मथुरा ।
12- है0का0 बृजेन्द्र कुमार एसओजी टीम जनपद मथुरा ।
13- है0का0 गजेन्द्र सिंह एसओजी टीम जनपद मथुरा ।
14- है0का0 सुधीर कुमार एसओजी टीम जनपद मथुरा ।
15- का0 सोनू सांगवान एसओजी टीम जनपद मथुरा ।
16- का0 पीताम्बर एसओजी टीम जनपद मथुरा ।
17- चालक का0 दीपक एसओजी टीम जनपद मथुरा ।

Taza Khabar