मथुरा25फरवरी2023*निवासियों को बिना विकल्प विवस्था रेलवे द्वारा जबरन उजाड़ने की कार्यवाही को रोका जाए।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा से।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आपका ध्यान निम्नांकित मांगों की ओर आकर्षित करती है कि आप शीघ्र ही समाधान के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करेंगे.।
नई बस्ती डिगगेट थाना गोविन्द नगर के निवासियों को बिना विकल्प विवस्था रेलवे द्वारा जबरन उजाड़ने की कार्यवाही को रोका जाए तथा निवासियों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न की कार्यवाही को भी रोका जाए . प्रदेश में महिलाओ एवं बच्चियों पर आये दिन हो rhe दुष्कर्म कि घटनायो को रोका जाये तथा ऐसे मामलो मे त्वरित अदालतो मे भेज कर शीघ्र सजा दिलाने का कदम उठाया जाये बजट मे शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाये जाये.
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।