January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा25दिसंबर25* आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार 

मथुरा25दिसंबर25* आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार 

मथुरा25दिसंबर25* आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार 

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

मथुरा *थाना नौहझील पुलिस द्वारा दिनांक 25.12.2025 को समय 01.32 बजे अभियुक्त रोहिताश कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम बरौठ थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 31 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 343/2025 धारा 108,352 बी0एन0एस0 को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नौहझील से विधिक कार्यवाही की गई ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता :-*
रोहिताश कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम बरौठ थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 31 वर्ष

*अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान– अभियुक्त का मस्कन, दिनांक 25.12.2025 समय 01.32 बजे ।

*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0 343/2025 धारा 108/352 बीएनएस थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.व0उ0नि0 थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 रोहित सिंह थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 सोहनपाल सिंह थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
4.है0का0 1202 हिरदेश कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
5.का0 1986 राधास्वामी थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
6.का0 1809 गौरव कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

Taza Khabar