मथुरा25जून24*चारसोबीसी कर के गरीब के सर से छिन ने वाली है छत विनती करने पर भी नहीं हो रही कंप्लेंट दर्ज*
संवाददाता कु0सोनम यूपी आज तक
थाना हाईवे के क्षेत्र आनंदवन कॉलोनी के रहने वाले देवकुमार शर्मा ने आनंदवन फेस टू में प्लॉट नंबर 242 सन 2009 में डायरेक्टर नील पदम बिल्डर से खरीदा था और उस प्लॉट पर मकान बनाकर तभी से रह रहे थे परंतु एक गलत व्यक्ति ने चारसोबिसी करके उस प्लॉट पर मालिक को बगैर पता चले गलत बैहनामा कर के लोन करा लिया प्लॉट के मालिक को जब अपने घर पर नोटिस चिपका हुआ मिला तब जाकर उनको इस धोखाधड़ी का पता चला इस मकान पर लोन है प्रार्थी के मकान की नीलामि 28/6/2024 तारीख को हो रही है प्रार्थी पुलिस से लगातार गुहार लगा रहा है परंतु अभी तक कोई भी चारसोबीसी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और ना ही प्रार्थी की कोई भी बात सुनी जा रही है प्रार्थी लगातार 2 महीने से थाने चौकी के चक्कर काट काट के परेशान है कि अगर उसके सर से छत चली गई तो वह अपने बाल बच्चों को लेकर सड़कों पर कहां भटकेगा जब प्रार्थी एसएसपी कार्यालय पहुंचकर विनती की तो वहां से भी सिर्फ आश्वासन ही प्राप्त हुआ एक तरफ घर की नीलामी की तारीख पास आ रही है और एक तरफ प्रशासन दुखियारे को सिर्फ दिलासे दे रहा है

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):