मथुरा25जून2024*लोन दिलाने के नाम पर समूह की महिलाओं से ठगी
कु0 सोनम यूपी आज तक
मथुरा स्वयं सहायता समूह को लोन देने का वादा कर हजारों रुपयों वसूलकर पति पत्नी फरार हो गए लोन की रकम खाते में नहीं आई तो समूह से जुड़ी महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है निवासी-काजीपाड़ा,स्वामीघाट,थाना कोतवाली की महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि शबनम उर्फ शब्बो पत्नी लौला व उसके पति लौला द्वारा बैंक व फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलकर महिलाओं से लोन दिलाने की बात कही दो फोटो,आधार कार्ड,पैन कार्ड,पहचान पत्र,बैंक पासबुक एटीएम व अन्य जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करके लोन व स्वंय समूह में काम दिलाने के नाम पर की फोटो कॉपी ले लिया 1महा बीतने जाने के बाद भी समूह के सदस्यों के खाते में पैसे नहीं आए फोन करने पर नंबर स्विच ऑफ जाने लगा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आज दिनांक 25/6/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है जहां उन्होंने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई और अपने साथ हुई ठगी के बारे में जानकारी दी

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):