मथुरा25अप्रैल*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहे एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* द्वारा वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में आदेश/निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 151/23 धारा 2/3 गैगेस्टर अधि0 थाना गोवर्धन मथुरा के वांछित अभियुक्त संजय खान पुत्र उझ्झल उर्फ सूबेदार निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन मथुरा को सकरवा फाटक से आज दिनांक 24.04.2023 को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–*
संजय खान पुत्र उझ्झल उर्फ सूबेदार निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास–*
1.मु0अ0सं0 510/2022 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना गोवर्धन मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 370/22 धारा 379 भादवि 66,66डी आई0टी0 एक्ट थाना गोवर्धन
3.मु0अ0सं0 151/2023 धारा 2/3 गैगेस्टर अधि0वि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
*अधि0/ कर्म0 गणो के नाम–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री ओमहरि बाजपेयी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री विनोद कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3. का0 1777 हरिओम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
मथुरा से क्राइम रिपोर्टर डॉ अजय वर्मा न्यूज़ चैनल यूपी आज तक से

More Stories
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*टेम्पो स्टैंड संचालन संस्था की ठगी पर शहर में बड़े स्तर की अराजकता पर थाना क्षेत्रों की पुलिस मौन*
मथुरा3दिसंबर25*सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बाल श्रमिक एवं किशोर श्रम अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी l
प्रयागराज03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रयागराज की कुछ महत्वपूर्ण खबर…