December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा25अप्रैल*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय चोरी के मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार ।*

मथुरा25अप्रैल*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय चोरी के मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार ।*

मथुरा25अप्रैल*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय चोरी के मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार ।*

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय मथुरा के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर महोदय तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0433/2023 धारा 379/328/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा से सम्बन्धित अभियुक्त मिथुन उर्फ कृष्णा पुत्र वीरपाल निवासी अनवराबाद थाना अनवराबाद जिला अलीगढ उम्र करीब 23 वर्ष को मखुबिर खास की सूचना पर दिनांक 24/04/2023 को दौराने तलाश वांछित अभियुक्त व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मथुरा जंक्शन पर बने जीआरपी के प्रीपेड बूथ के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें अभियुक्त उपरोक्त को चोरी के एक अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त एंव बरामद माल को थाना हाजा लाकर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-*
1- मिथुन उर्फ कृष्णा पुत्र वीरपाल निवासी अनवराबाद थाना अनवराबाद जिला अलीगढ उम्र करीब 23 वर्ष

*बरामदगीः-*
1- चोरी के एक अदद मोबाइल फोन POVATECNO रंग आसमानी नीला

*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0 0433/2023 धारा 379/328/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा

*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मथुरा
2.उप निरीक्षक श्री अवधेश कुमार पुरोहित चौकी प्रभारी होली गेट थाना कोतवाली मथुरा
3.है0का0 1122 उमेश चन्द्र चौकी होली गेट थाना कोतवाली मथुरा
4.का0 1828 सुधीर कुमार चौकी होली गेट थाना कोतवाली मथुरा

मथुरा से क्राइम रिपोर्टर डॉ अजय वर्मा न्यूज़ चैनल यूपी आज तक से

Taza Khabar