मथुरा25अप्रैल*अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का मय एक अदद मारुति सूजुकी रिट्ज कार के साथ किया गिरफ्तार -*
*थाना छाता पुलिस द्वारा गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी कर उ0प्र0 में नगर निकाय चुनाव में खपत करने वाले शराब तस्कर को मय 10 पेटी (99 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का मय एक अदद मारुति सूजुकी रिट्ज कार के साथ किया गिरफ्तार -*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद में निकाय चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के रोकथाम के अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छाता मय स्वाट टीम के नेतृत्व मे थाना छाता पुलिस को गैर प्रान्त से शराब की तस्करी करने वाले 02 शराब तस्कर 1- राजू साहू पुत्र चिम्मनलाल साहू निवासी दर्शन कालौनी वार्ड न0 06 चिनोर रोड डबरा थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर म0प्र0 उम्र करीब 32 वर्ष जाति तेली । 2- राकेश शिवहरे पुत्र गौपाल शिवहरे निवासी ईमरान कुरैशी मस्जिद के अन्दर कबाडे की दुकान नया बाजार तेली की बजरिया थाना कम्पू जिला ग्वालियर म0प्र0 उम्र करीब 50 वर्ष जाति कलार को 10 पेटी चंडीगढ़ प्रदेश की अवैध अंग्रेजी शराब मय परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक अदद गाडी मारुति सूजुकी रिट्ज के साथ भदावल बम्बा के पास से दिनांक 25.04.2023 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 10 पेटी ( कुल 99 लीटर ) अवैध अंग्रेजी शराब चडींगढ मार्का जिस पर ROYAL ARMS RARE WHISKEY FOR FOR SALE IN CHANDIGARH ONLY लिखा है ।
2. एक अदद गाडी चोकलेट रंग मारुति सूजुकी रिट्ज न0 MP07CB3010 चैसिस न0 MA3FDEB1S00380559 है इं0न0 D13A1829707 है
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. राजू साहू पुत्र चिम्मनलाल साहू निवासी दर्शन कालौनी वार्ड न0 06 चिनोर रोड डबरा थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर म0प्र0 उम्र करीब 32 वर्ष ।
2. राकेश शिवहरे पुत्र गौपाल शिवहरे निवासी ईमरान कुरैशी मस्जिद के अन्दर कबाडे की दुकान नया बाजार तेली की बजरिया थाना कम्पू जिला ग्वालियर म0प्र0 उम्र करीब 50 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 126/23 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना छाता जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना छाता जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री उत्तम चौहान थाना छाता जनपद मथुरा।
3. है0का0 नरेन्द्र कुमार थाना छाता जनपद मथुरा।
4. का0 संदीप यादव थाना छाता जनपद मथुरा।
5. का0 रिंकू कुमार थाना छाता जनपद मथुरा।
6. का0 प्रीत कुमार स्वाट टीम मथुरा।
7. का0 राहुल बाल्यान स्वाट टीम मथुरा।
मथुरा से क्राइम रिपोर्टर डॉ अजय वर्मा न्यूज़ चैनल यूपी आज तक से

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*